पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा कैलादेवी में जिला परिषद सदस्यों के दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने माला और साफा पहनाकर मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्यों ने मंत्री के सामने कई समस्याएं रखी, जिन पर मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कैलादेवी में जिला परिषद सदस्यों के दीपावली मिलन समारोह में मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश सरकार डांग के विकास के लिए संवेदनशील है। अनेक सौगात डांग क्षेत्र को मिली हैं और जिले के पंचायत जनप्रतिनिधियों की मांग के आधार पर अन्य विकास कार्य भी जल्द साकार होंगे। मंत्री ने कहा कि जिला परिषद सदस्य की ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने जिला परिषद सदस्यों को एकजुटता के साथ विकास में जुटने का संदेश दिया। मंत्री ने कहा कि करौली जिला प्रमुख निर्विरोध चुना जाना एक मिसाल है। और यह संदेश प्रदेश ही नहीं देशभर में गया है। मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि सरकार और उनकी मंशा पंचायत राज विभाग की योजनाओं को गांवों की निचली इकाई तक पहुंचाना है। उनका प्रयास रहेगा कि सुदूर डांग क्षेत्र में बसने वाला ग्रामीण भी विभाग की योजनाओं से लाभान्वित हो। मंत्री ने दुर्गम डांग क्षेत्र में समस्याओं के समाधान के साथ विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि वे खुद ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहते हैं, साथ ही ग्रामीणों के बीच जाकर उनके दुख दर्द जानते हैं। इसी आधार पर विकास और समस्या समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।
मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं
मंत्री रमेश मीणा ने कैलादेवी में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही कई विभागों के अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। मंत्री के पहुंचने पर कैला देवी क्षेत्र के अलावा करणपुर मामचारी अतेवा सहित अन्य गांव के ग्रामीण कैलादेवी पहुंचे और मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखी। ग्रामीणों ने प्रमुख तौर पर विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने, नियमित बिजली आपूर्ति कराने, किसानों को रात में बिजली देने, गांवों में पेयजल समस्या, जर्जर सड़क आदि की समस्याएं रखी। मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्रमुखता से कराया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.