उपखंड के ग्राम मांगरोल में भक्ति वाले शिव मंदिर पर आम बस्ती के सहयोग से पांच दिवसीय शिव पंचायत की पुन: प्राण प्रतिष्ठा के लिए रविवार को आचार्य पं. प्रमोद कुमार शास्त्री आडाडूंगर के सान्निध्य में गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 251 महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में भैरों बाबा देवस्थान पर प्रधान कलश की बोली लगाई गई। जो 2 लाख 90 हजार रुपए में अमरलाल पटेल के नाम छूटी। तत्पश्चात आचार्य प्रमोद शास्त्री के नेतृत्व में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों से गणेश जी व गंगा मैया की पूजा अर्चना की गई। फिर 251 महिलाओं द्वारा मंदिर तक गाजे बाजे से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसके दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। वहीं श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं ने धार्मिक भजनों की धुनों पर जमकर नृत्य किया गया। आचार्य ने बताया कि 23 मई को जलाधिवास व अन्नाधिवास, 24 को घृताधिवास व पुष्पपत्राधिवास, 25 को महाअभिषेक व शिव बारात तथा 26 मई को अचल प्राण प्रतिष्ठा व हवन के साथ प्रसादी वितरण किया जावेगा। इस दौरान चेयरमैन बरफी देवी, समाजसेवी भरतलाल मीणा सहित कई पंच-पटेल उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.