करौली जिला पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को देर शाम को कटारा अजीज में संयुक्त कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। बालघाट थाना अधिकारी अबजीत कुमार मीणा ने बताया कि अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। गांव खूंटा का पुरा तन कटारा अजीज में आरोपी राजेश गुर्जर पुत्र नादान गुर्जर के घर से 170 लीटर अवैध शराब बनाने की स्प्रिट, अवैध शराब को पेक करने के काम में आने वाले 400 नग खाली पव्वा, करीब 20 हजार ढक्कन एवं चिपकाने वाले करीब 25 हजार रैपर, 55 कार्टून के गते मौके से बरामद कर लिए हैं। वहीं, आरोपी को कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की जांच गिर्राज प्रसाद वृत्ताधिकारी वृत कैला देवी द्वारा की जा रही है।
लपावली में संचालित ठेके पर भी पाई नकली शराब
कार्रवाई के दौरान दीपावली में संचालित ठेके पर भी नकली शराब पाई जाने पर आबकारी टीम द्वारा ठेके की शराब को जब्त कर लिया गया और इस संबंध में थाने में अलग से मामला दर्ज किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक करौली के निर्देशन में कार्रवाई के दौरान सिद्धांत शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिंडौन सिटी व आबकारी अधिकारी ज्ञान प्रकाश मीणा,आरपीएस कैलाश चौधरी, महेश मीना आरपीएस, आरपीएस मुनेश मीना, आरपीएस गिर्राज प्रसाद, टोडाभीम DPT फूलचंद मीणा वह बालघाट थाना सहित पूरी टीम ने कटारा अजीज गांव में पहुंचकर अवैध शराब के बड़े जखीरे को बरामद किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.