कस्बे के पंचायत समिति सभागार में सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग की ओर से ब्लाक स्तर पर एक दिवसीय फील्ड टेस्ट किट प्रशिक्षण के तृतीय बैच का शुभारंभ मुकेश पाराशर कॉर्डिनेटर कैपेसिटी बिल्डिंग एण्ड ट्रेनिंग जिला परियोजना प्रबंधन इकाई जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग करौली एवं आईएसए जयपुर नेशनल यूनिर्वसिटी के ब्लॉक कार्डिनेटर विकास शर्मा एवं शंकर दयाल जागा, देवी सिद्ध मीना आदि ने भाग लिया। जिसमें पंचायत समिति क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायत मूंडिया, लपावली, सिंधनिया, कंजौली, भोपुर, कटारा अजीज आदि ग्राम पंचायतों की एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अध्यापक एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने भाग लिया।
जिसमें मुकेश पाराशर ने जल जीवन मिशन को लेकर जानकारी दी। जिसमें बताया कि 2024 तक हर घर नल से जल मिलेगा नल कनेक्शन धारक को 2247 रुपए की नल कनेक्शन की रसीद कटवानी होगी तथा प्रत्येक व्यक्ति को नल से 55 लीटर व्यक्ति प्रतिदिन पानी मिलेगा। इस अवसर पर पवन कुमार शर्मा एवं माया प्रजापति ने संभागियों को पानी की नौ प्रकार की जांच मौके पर करके बताई तथा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण में सिखाया कि मौके पर लाए और पानी की संभागियों से जांच कराई गई। संभागियों को मौके पर ही 125 बाइल्स एवं ईटीके किटों का वितरण किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.