पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
किसानों के समर्थन में राज्य सरकार के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गिर्राज धाकड़ के नेतृत्व में शनिवार को एनएच-90 पर चक्काजाम किया गया।जिला महासचिव देवकिशन प्रजापति ने बताया कि केंद्र सरकार की और से पारित किए गए कृषि कानून के खिलाफ कस्बे के कटारमल तिराहा पर चक्काजाम किया गया। कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष देवकरण मीणा ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों काले कानून वापस नहीं लेगी तब तक कांग्रेस किसानों का पूरा सहयोग करेगी। चक्काजाम प्रदर्शन में जिला महासचिव भीमसेन अदलक्खा, जिला कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष जगदीप सिंह, ब्लॉक सचिव राजेंद्र प्रजापति, ब्लॉक सचिव हरिसिंह मीणा, पटना सरपंच रामेश्वर नागर, एहसान भाई मिस्त्री, दिलोद हाथी ब्लॉक सचिव दानमल मीणा, एनएसयूआई अध्यक्ष जीतू मेघवाल, ओमप्रकाश मीणा, राकेश मेघवाल, हेमराज शर्मा मौजूद थे।मांगरोल| केंद्र सरकार की ओर से पारित तीनों कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने सुभाष सर्किल बमोरी चौराहे पर 12 से लेकर 3 बजे तक चक्का जाम किया। तहसील संयोजक बालू राम मीणा बालापुरा ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पारित तीनों कानून किसानों के विरुद्ध हैं। पूर्व जिला प्रमुख रामचरण मीणा ने कहा कि इस लड़ाई में हम किसानों के साथ हैं। धरने को पालिकाध्यक्ष कौशल सुमन, प्रमोद जैन टीटू, सोहेल अंसारी आदि ने संबोधित किया। हाइवे पर जाम से आवागमन बाधित रहा लोगों को किशनपुरा मूंडला होते हुए निकलना पड़ा। कस्बे में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात नजर आए।इस दौरान तहसील सयोजक बालूराम मीणा, पूर्व जिला प्रमुख रामचरण मीणा, पालिका चेयरमैन कौशल सुमन, पार्षद प्रमोद जैन टिंटू, सत्यनारायण चौधरी ईश्वरपुरा, कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष सोहेल अंसारी, जीतू पारासर, प्रेम सिंह हाड़ा, असगर अली पार्षद, यूथ अध्यक्ष हिमांशु मेनू मुकाती ब्लॉक अध्यक्ष रामावतार गांवड़ी, लखन मीणा सरपंच महुआ, रामप्रसाद बैरवा, जसराज पाकल खेड़ा, राजेंद्र मीणा पूर्व सरपंच हिंगोनिया, बाबूलाल चंदेल, भूपेंद्र दाधीच, घनश्याम गजोरिया जलोदा तेजाजी, रविंद्र जलोदा, चंद्रप्रकाश जलोदा, मुरारी मीणा बालापुरा, दीनदयाल बोज्यहेड़ी, राकेश मीना, रणजीत रकसपुरिया, योगेंद्र मीना, ललित रकसपुरिया, जीतू पारासर, रविकांत बोज्यहेड़ी, संदीप शर्मा, हेमंत मीना, कृष्णमुरारी सिमलिया, बलराम मीणा, मनोज सिमलिया राजेंद्र पार्षद, महावीर पांचाल, पुरुषोत्तम जाजू, सोनू मालबमोरी, रामनिवास भोज्याहेड़ी, रामू संगत, कुलदीप जाजू, अनिल रेगर, पीयूष रेगर, अजय डागर, नरेश मीणा जारेला गोविंद बमोरी, ओम मीणा रकसपुरिया, राजेंद्र डारेक्टर जलोदा, गिरीश, बंटी मीणा सिमलिया, रामस्वरुप झाड़वा आदि लोग शामिल थे।छीपाबड़ौद| ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ढोलम चौराहे पर अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर केंद्र की किसान विरोधी भाजपा सरकार के विरोध में चक्काजाम किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं किसान महापंचायत की और से दिल्ली में हो रहे किसान प्रदर्शन के समर्थन में अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दोपहर 12 बजे से ढोलम चौराहे पर चक्का जाम किया। इस कार्यक्रम में किसान सभा के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, रामचंद्र जारवाल, अनीस खान, दीपेंद्र सिंह, परवेज देशवाली, इकराम भाई, सौभागमल नागर, रंजीत सोगानी, सत्यनारायण मथोड़िया, बृजराज मीणा, हिम्मत सिंह सोनगरा मौजूद थे।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.