ऑटो सैलेरी वितरण प्रणाली:ऑटो सैलेरी वितरण प्रणाली अगस्त में होगी लागू

बारां2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कार्मिकों को समय पर आसानी से वेतन भुगतान करने के लिए अगस्त माह से ऑटो सैलेरी वितरण प्रणाली लागू की जा रही है। जिला कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत कार्मिकों के वेतन बिल स्वतः तैयार होकर कोषालय को अग्रेषित होंगे। उन्होंने बताया कि कार्मिक 10 तारीख तक जीपीएफ एवं आयकर संबंधी कटौती में बदलाव के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। जिसके आधार पर डीडीओ 15 तारीख तक के पे-मैनेजर, प्री-पे मैनेजर में डाटा में परिवर्तन करेंगे। बिल नंबर आवंटन और ऑटो सैलेरी प्रोसेस की कार्रवाई माह की 16 तारीख से 22 तारीख तक होगी। बिल प्रमाणीकरण को प्रोसेस कोष कार्यालय की ओर से दो दिन में करना होगा। इसके बाद बिल स्वतः भुगतान के लिए अग्रेषित हो जाएंगे। कोषाधिकारी सोनी ने बताया कि इस व्यवस्था से कार्मिकों के वेतन भुगतान व्यवस्था सुलभ व आसान हो जाएगी और कार्मिकों को समय पर वेतन भुगतान हो सकेगा।