शहर के निजी रिसोर्ट में बुधवार को जनसंख्या दिवस पर ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. सीताराम वर्मा ने बढ़ती जनसंख्या से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। परिवार कल्याण कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सक, पीएचएस एवं आशा सहयोगिनियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. अरविंद नागर, बीपीएम डॉ. जहीरुददीन, डॉ. नरेश नागर, जिला आशा समंवयक धर्मेंद्र निर्विकार, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक राकेश नागर, ब्लॉक लेखाकार राजेंद्र गोस्वामी, सीएचओ नरेंद्र गोचर आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.