योजनाओं के हिसाब से रैंक:खाद्य विभाग की योजनाओं के हिसाब से जिलों को मिलेगी रैंक

बारां2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को बेहतर बनाने के लिए खाद्य विभाग अब जिलों को रेंक देने की तैयारी में है। जल्दी ही इसकी पूरी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। खाद्य सचिव नवीन जैन ने विश्व खाद्य कार्यक्रम के अधिकारियों के साथ आयोजित वर्चुअल कान्फ्रेंस के दौरान जिलों को रेंक देने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राशन कार्ड को जन आधार कार्ड बनाने का महत्वपूर्ण कार्य शुरू हो चुका है। प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर प्रदेश के 95 क्षेत्रों में शेष रहें सदस्यों के राशन कार्ड के डेटाबेस का जन आधार डेटाबेस से मेपिंग का कार्य 1 जुलाई से शुरू हो गया है। खाद्य सुरक्षा के पैरामीटर्स की गणना की जाएगी, इस आधार पर जिलों की मासिक रेंकिंग तय की जाएगी।

खबरें और भी हैं...