• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Baran
  • Police Could Not Trace The Minor In 7 Days, The Family Members Were Circling The Police Station SP Office, The Youth Of The Village Was Accused Of Kidnapping

7 दिन में नाबालिग का सुराग नहीं लगा पाई पुलिस:थाना-एसपी ऑफिस के चक्कर काट रहे परिजन, गांव के युवक पर किडनैप करने का आरोप

बारांएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नाबालिग के माता-पिता ने बारां एसपी को ज्ञापन देकर बच्ची को ढूंढ़ने और आोरपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। - Dainik Bhaskar
नाबालिग के माता-पिता ने बारां एसपी को ज्ञापन देकर बच्ची को ढूंढ़ने और आोरपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

बारां के सारथल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के परिजन 7 दिन से थाना और एसपी ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर है। परिजनों ने 31 जनवरी को बरनाखेड़ा गांव के युवक पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर किडनैप कर ले जाने का आरोप लगाया। लेकिन अब तक पुलिस नाबालिग को ढूंढ नहीं पाई है और न ही नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है। परिवार जनों ने बारां एसपी को ज्ञापन देकर नाबालिग को ढूंढने और उसको भगाकर ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

नाबालिग की मां ने बताया कि गांव का युवक कोमल (25) मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर किडनैप कर ले गया है। युवक के परिजन पैसे लेकर शिकायत नहीं करने के लिए धमका रहे हैं, वहीं सारथल पुलिस भी घर बैठने का दबाव बना रही है। पुलिस अधिकारी और नेताओं के चक्कर काट-काट कर परेशान हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसको लेकर एसपी को ज्ञापन दिया है और हमारी लड़की को ढूंढने और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी कल्याण मल मीणा ने कहा कि सारथल थानाधिकारी को नाबालिग लड़की को जल्द डिटेन करने के निर्देश दिए हैं।