1.50 करोड़ रुपए हड़पे:बिजनेस में फिफ्टी परसेंट का पार्टनर बनाने का दिया झांसा, खान विभाग के पूर्व अधीक्षण भू-वैज्ञानिक पर धोखाधड़ी का आरोप

बारांएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस थाना कोतवाली बारां। - Dainik Bhaskar
पुलिस थाना कोतवाली बारां।

बारां शहर के कोतवाली इलाके में बिजनेस में फिफ्टी परसेंट का पार्टनर बनाने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए हड़पने का मामला शनिवार को सामने आया है। पीड़ित पांच युवकों ने खान विभाग के पूर्व अधीक्षण भू-वैज्ञानिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि कोतवाली इलाके के रहने वाले संदीप शर्मा, तेजेश, कमल, उमेश नागर और प्रदीप डालमिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी जयपुर निवासी आशुतोष भारद्वाज खान विभाग के अधीक्षण भू-वैज्ञानिक के पद पर रहे है। फरवरी 2021 में वह बारां आए थे। उन्होंने खुद को ग्रीन सिम-सिम स्टोन एग्रीगेट्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का डायरेक्टर बताया। बिजनेस के लिए 3 करोड़ रुपए की जरूरत होना बताया। जेबी पावर प्लान से पेंमेट मिलने पर रुपए लौटने की भी कहा। आरोप है कि उन्होंने कंसल्टेंट से बड़ा प्रोजेक्ट मिलना बताया।

साढ़े सात करोड़ रुपए का प्रॉफिट का फिफ्टी परसेंट उन्हें पार्टनर बनने पर दे देगा। झांसे में आकर पांचों युवकों ने डेढ़ करोड़ की व्यवस्था करके दे दिए। जिसके कुछ महीनों बाद रुपयों का तकाजा किया तो आरोपी आशुतोष टालमटोल करने लगा और मोबाइल बंद कर दिया। जयपुर स्थित घर पहुंचने पर 31 जुलाई को आरोपी ने डेढ़ करोड़ के 8 चैक काटकर उन्हें दे दिए। चैकों को बैंक में लगाने पर स्टॉप पेमेंट की जानकारी के साथ वापस कर दिए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।