समीक्षा बैठक:गुण नियंत्रण संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित

बारां2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कृषि आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक रामगोपाल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद स्थित उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें गुण नियंत्रण को लेकर जानकारी ली गई। सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय की प्रगति कम रहने के कारण आदान निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि खरीफ के गुण नियंत्रण अभियान की प्रगति 50 प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। अब तक जिले में बीज के 66, उर्वरक के 74, कीटनाशी रसायन के 57 एवं बायोफर्टिलाइजर्स के 6, बायोऐजेंट के 4, माइक्रोन्यूट्रिएंट के 8 नमूने आदान विक्रेताओं से लेकर विश्लेषण के लिए संबंधित प्रयोगशालाओं में भिजवाए गए हैं। इसके अलावा विभागीय की योजनाएं फार्म पोंड, पाइप लाइन, मुख्यमंत्री बजट घोषणा आदि की समीक्षा कर निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। यह जानकारी उप निदेशक कृषि अतीश कुमार शर्मा ने दी।