राजकार्य में बाधा का केस:अतिक्रमण हटाने गए एईएन से धक्का-मुक्की राजकार्य में बाधा का केस

बारां2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

चारमूर्ति चौराहे पर तीन दिन पहले अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश के दौरान शराब दुकान पर कार्यरत कर्मचारियों ने धक्का मुक्की कर दी। एईएन की रिपोर्ट पर सेल्समैनो के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। वहीं दुकानदारों ने एईएन पर आए दिन परेशान करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में परिवाद दिया है। कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि नगर परिषद एईएन सुधाकर व्यास ने एसपी ऑफिस में दी रिपोर्ट में बताया कि 10 जुलाई को सुबह करीब साढ़े 9 बजे चारमूर्ति चौराहा स्थित नाले का अवलोकन करने गए थे।

उन्होंंने दुकानदारों से समझाइश कर 48 घंटे में अतिक्रमण हटाने काे कहा। इस दाैरान शराब की दुकान में बैठे चार सेल्समैनों ने एईएन व्यास को धक्का देकर गिरा दिया। एईएन की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। वहीं चारमूर्ति चौराहे के दुकानदारों ने एईएन सुधाकर व्यास के खिलाफ परिवाद देकर एईएन पर आए दिन परेशान करने का आरोप लगाया है।

खबरें और भी हैं...