कौशल प्रशिक्षण केंद्र:50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे कौशल प्रशिक्षण केंद्र

बारां2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम ने 50 फीसदी क्षमता के साथ कौशल प्रशिक्षण केंद्रों को खोलने का निर्णय किया है। निगम प्रबंध निदेशक प्रदीप के. गांवडे ने बताया की राज्य के सभी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने वाले संस्थाएं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर कॉविड-19 की रोकथाम के लिए जारी की गई एवं की जाने वाली गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करते हुए अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए। उन्होंने बताया कि कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर केवल उन्हीं संस्थाओं के प्रशिक्षणार्थियों के लिए खोलने की अनुमति होगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम से कम प्रथम डोज लगवा ली है।

खबरें और भी हैं...