शिक्षा मंत्री के बयान की निंदा:विद्या भारती ने की शिक्षा मंत्री के बयान की निंदा

बारां2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शिक्षा मंत्री के बयान की विद्या भारती शिक्षा संस्थान ने निंदा की है। विद्या भारती ने शिक्षा मंत्री से कथन वापस लेकर आरएसएस व विद्या भारती से माफी मांगने की मांग की है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगाने के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उसके नेतृत्व पर वैचारिक आक्रमण किया है। विद्या भारती के जिलाध्यक्ष गजानंद नागर व जिला सचिव राजेंद्रकुमार शर्मा ने बुधवार को कहा कि बिना आधार एवं प्रमाण के आरोप लगाना निंदनीय है। आरएसएस व उसके नेतृत्व पर प्रश्न खड़ाकर जन मानस में संघ के प्रति छवि खराब करने का प्रयत्न है। कांग्रेस की ओर से संघ को राजनीति में घसीटना निंदनीय प्रयास है। विद्या भारती ने शिक्षा मंत्री डोटासरा से कथन वापस लेकर आरएसएस व विद्या भारती से माफी मांगने की मांग की है।