सड़क पर प्रसूता ने दिया बच्ची को जन्म:एम्बुलेंस का करते रहे इंतजार, ट्रैक्टर ट्रॉली से लेकर हॉस्पिटल हुए रवाना, बीच रास्ते में हुई डिलीवरी

बारां2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
डिलीवरी के बाद बच्चे को गोद में लेकर मां। - Dainik Bhaskar
डिलीवरी के बाद बच्चे को गोद में लेकर मां।

बारां के बटावदी गांव में समय पर एम्बुलेंस नहीं आने के कारण शनिवार शाम एक प्रसूता की सड़क पर डिलीवरी हुई। हॉस्पिटल के बीच रास्ते में बच्चे की जन्म की सूचना दोबारा एम्बुलेंस को दी। करीब एक घंटे बाद आई एम्बुलेंस से जच्चा-बच्चा को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों ही सुरक्षित है और उनका उपचार चल रहा है।

बटावदी गांव निवासी बाबूलाल की पत्नी गुड्डी बाई (20) को शनिवार शाम तेज प्रसव पीड़ा हुई। प्रेग्नेंट पत्नी को हॉस्पिटल लेकर जाने के लिए बाबूलाल ने एम्बुलेंस को कॉल किया। करीब एक घंटे बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई। तेज प्रसव पीड़ा पर परिवार उसे लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली से हॉस्पिटल के लिए रवाना हुआ। गजनपुरा के पास तेज दर्द होने पर ट्रैक्टर ट्रॉली को रास्ते में ही रोकना पकड़ा। बीच रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली की आड़ में सड़क पर डिलीवरी कराई गई। प्रसूता ने नवजात बच्ची का जन्म दिया। जिसकी सूचना दोबारा एम्बुलेंस को दो गई। सूचना मिलने के एक घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची। जिसके बाद जच्चा-बच्चा को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।