खाद-बीज बिक्री पर रोक लगाई:3 खाद-बीज विक्रेताओं की बिक्री पर रोक लगाई, सामग्री जब्त की

बूंदी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

विशेष सघन गुण नियंत्रण अभियान खरीफ-021 के तहत अतिरिक्त निदेशक कृषि आयुक्तालय अाैर प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में निरीक्षकों द्वारा दो दिन तक जिले के आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर जांच कर बीज, उर्वरक कीटनाशी सूक्ष्म पोषक तत्वों के नमूने लिए गए। कृषि विस्तार के उपनिदेशक रमेशचंद जैन ने बताया कि उर्वरक के 16, बीज के 8 कीटनाशी के 13 और सूक्ष्मपोषक तत्वों के 3, कुल 40 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजे गए। साथ ही 3 खाद-बीज विक्रेताओं की बिक्री पर रोक लगाकर सामग्री भी जब्त कर ली गई, ताकि किसानों को अच्छी क्वालिटी का खाद-बीज मिल सके।