शादी का झांसा देकर 12 साल की बालिका से रेप:8 साल तक करता रहा देहशोषण, बालिग होने पर मना किया तो खाया जहर

बूंदीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
डेमो पिक। - Dainik Bhaskar
डेमो पिक।

बूंदी जिले के नैनवां थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक किशोरी से देहशोषण का मामला सामने आया है। पिछले 8 सालों से रेप करने के बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। आहत पीड़िता ने जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया। हॉस्पिटल में भर्ती पीड़िता को रविवार को छुट्‌टी मिली। जिसके बाद रविवार दोपहर थाने जाकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि नैनवां इलाके की रहने वाली 20 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि करीब 8 साल पहले उसकी मुलाकात पवन से हुई थी। आरोपी पवन उसके भाई का दोस्त था। उसने घर जैसा व्यवहार बनाकर उसके घर आना-जाना शुरू किया था। घर पर आने के लिए उसने भाई को भी दुकान पर काम पर लगा लिया। 12 साल की उम्र के दौरान आरोपी पवन ने उसको प्रेम जाल में फांस लिया। शादी करने का झांसा देकर उसका रेप किया। लगातार लम्बे समय के देहशोषण के दौरान बालिग होने पर शादी करने की कहता रहा। पिछले 8 सालों से देहशोषण के दौरान पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया।

8 दिन हॉस्पिटल में रही भर्ती
आहत होकर पीड़िता ने 20 नवम्बर को घर पर जहर की गोलियां खा ली। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे कोटा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां आठ दिन भर्ती रहने के बाद तबीयत में सुधार होने पर रविवार सुबह छुट्‌टी मिल गई। जिसके बाद पीड़िता अपने भाई के साथ थाने पहुंची और आरोपी पवन के खिलाफ मामला दर्ज कराया।