बूंदी डीएसटी ने चिटफंड कंपनी खोलकर रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए की चपत लगाने वाले मास्टरमाइंड ठग को शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया है। डीएसटी पिछले 15 दिनों से ठग को पकड़ने के लिए रेकी कर रही थी।
डीएसटी प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि ठगी में आरोपी राम किशन भड़ाना निवासी नैनवा रोड बूंदी को गिरफ्तार किया है। उसने चिटफंड कंपनी खोलकर दर्जनों लोगों को रकम दोगुना करने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़प लिए। जिसके बाद कंपनी बंद कर फरार हो गया। फरवरी 2020 से फरार शातिर राम किशन की तलाश में पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही थी। 15 दिन रेकी करने के बाद आरोपी राम किशन भड़ाना को शनिवार दोपहर नैनवा रोड से पकड़ा है। बूंदी जिले का टॉप 10 बदमाशों की लिस्ट में आरोपी शामिल है।
जिसके खिलाफ बूंदी के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के उदयपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, बिजोलिया, जोधपुर, सवाईमाधोपुर सहित कई जिलों में लोगों को चिटफंड कंपनी चला कर रुपए डबल करने की एवज में उनके साथ ठगी कर चुका है। इन सभी जिलों में अलग-अलग मामलें पर दर्ज है। आरोपी धोखाधड़ी के कई मामलों में जेल जा चुका है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.