चिटफंड कंपनी खोलकर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार:DST पिछले 15 दिन से कर रही थी रेकी, जिले के टॉप 10 बदमाशों में है शामिल

बूंदीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
चिटफंड कंपनी खोलकर रकम दोगुना करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी राम किशन गिरफ्तार - Dainik Bhaskar
चिटफंड कंपनी खोलकर रकम दोगुना करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी राम किशन गिरफ्तार

बूंदी डीएसटी ने चिटफंड कंपनी खोलकर रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए की चपत लगाने वाले मास्टरमाइंड ठग को शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया है। डीएसटी पिछले 15 दिनों से ठग को पकड़ने के लिए रेकी कर रही थी।

डीएसटी प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि ठगी में आरोपी राम किशन भड़ाना निवासी नैनवा रोड बूंदी को गिरफ्तार किया है। उसने चिटफंड कंपनी खोलकर दर्जनों लोगों को रकम दोगुना करने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़प लिए। जिसके बाद कंपनी बंद कर फरार हो गया। फरवरी 2020 से फरार शातिर राम किशन की तलाश में पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही थी। 15 दिन रेकी करने के बाद आरोपी राम किशन भड़ाना को शनिवार दोपहर नैनवा रोड से पकड़ा है। बूंदी जिले का टॉप 10 बदमाशों की लिस्ट में आरोपी शामिल है।

जिसके खिलाफ बूंदी के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के उदयपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, बिजोलिया, जोधपुर, सवाईमाधोपुर सहित कई जिलों में लोगों को चिटफंड कंपनी चला कर रुपए डबल करने की एवज में उनके साथ ठगी कर चुका है। इन सभी जिलों में अलग-अलग मामलें पर दर्ज है। आरोपी धोखाधड़ी के कई मामलों में जेल जा चुका है।