पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
तीन किसान कानूनों के खिलाफ किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने शनिवार को जिले में दो नेशनल हाइवे एनएच-52 और एनएच-148डी, एक मेगा हाइवे कोटा-लालसोट हाइवे और एक स्टेट हाइवे पर जाम लगाया। नेशनल हाइवे नंबर-52 पर बूंदी में टनल के पास 2 जगह, नेशनल हाइवे-148 डी पर कासपुरिया में जाम लगाया। स्टेट हाइवे नंबर-29 पर बूंदी-नैनवां मार्ग पर खटकड़ चौराहे के पास तो कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर तीन जगह रड़ीचड़ी मंदिर के सामने, लबान रेलवे स्टेशन, इंद्रगढ़ कस्बे के तिराहे पर जाम लगाया।वहीं, करवर के पास कल्याणीखेड़ा में किसानों ने महापंचायत की। जाम को कांग्रेस का समर्थन भी रहा। एनएच-52 पर जाम से कोटा-जयपुर जाने वाले, नैनवां-हिंडाैली होते हुए जयपुर जाने-आनेवाले, मेगा हाइवे पर जाम से सवाई माधोपुर, बारां, कोटा जाने वाले, स्टेट हाइवे जाम होने से लाखेरी, नैनवां, केपाटन आने-जाने वाले फंसने से हजारों लोग परेशान हुए। मेगा हाइवे पर इंद्रगढ़ तिराहे पर लगाए गए जाम के दौरान तो किसानों ने किसान कानूनों पर बने खास लोकगीतों पर ठुमके लगाए। महिला थाने का जाब्ता तैनात रहा। बूंदी एसडीएम, तहसीलदार, एएसपी, तीन डीएसपी, कोतवाल, सदर इंचार्ज, प्रशासनिक अधिकारी निगरानी रखते रहे।नेशनल हाइवे नंबर-52 पर किसानों ने दोपहर 12 से 3 बजे तक टनल के पास चक्का जाम किया और दो घंटे तक सभा चली।किसान संघर्ष समिति के संयोजक संदीप पुरोहित और पदाधिकारियों ने कहा कि देश का किसान 72 दिनों से सड़कों पर आंदोलन कर रहा है। केंद्र सरकार किसान नेताओं पर देशद्रोह जैसे संगीन मुकदमे लगाकर आंदोलन को कमजोर करना चाहती है, लेकिन देश का किसान जाग चुका है।चक्का जाम में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष-संघर्ष समिति के संरक्षक आनंदीलाल मीणा, हिंडाैली संघर्ष समिति के संयोजक आमोद शर्मा, सहसंयोजक कनयालाल गुर्जर, किसान नेता कालूलाल सैनी, गुरुप्रकाशसिंह, गुढ़ाफार्म के करणसिंह, आशुतोष शर्मा, जिप सदस्य मुरली मीणा, सरपंच राधेश्याम मीणा मेजर, सुरेश मीणा, बलदेवसिंह चेतां, बलदेवसिंह फौजी, हिंडाैली ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश शर्मा, नवेदकेसर लखपति, महेंद्रसिंह सोलंकी, पूर्व सरपंच रामराजसिंह, कुलदीपसिंह रेन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीवलोचन गौतम, आनंद सनाढ्य, प्रेमशंकर बैरवा, दलजीतसिंह, अमनपालसिंह, सोनू घूमन, अमनदीपसिंह, मोनू पल्ला और किसान जाम में शामिल रहे।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.