पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सभापति और केशवरायपाटन, नैनवां, लाखेरी, कापरेन और इंद्रगढ़ में चेयरमैन के लिए रविवार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच नगरपरिषद और पालिकाओं में पार्षद वोट डालेंगे। इसके बाद वोट गिने जाएंगे और रिजल्ट आउट कर दिया जाएगा। वैसे 2 बजे तक मतदान का वक्त है, पर इससे पहले ही अगर सारे वोट डल जाते हैं तो काउंटिंग पहले शुरू हो जाएगी और नतीजे पहले आ जाएंगे।सभापति की सीट कांटों का ताज है। नगरपरिषद की तंगहाली और शहर को फिर से संवारने की जिम्मेदारी चुनाैती होगी। इतिहास देखें तो बूंदी को महिलाओं ने ही संवारा है। सभापति कांग्रेस की बने या भाजपा की, मगर वह पहली महिला सभापति होने का खिताब भी उसके नाम हो जाएगा। ज्यादातर पार्षद और कुछ निर्दलीय पार्षद 28 जनवरी को वोटिंग की शाम से ही बाड़ाबंदी में हैं। उन्हें रविवार को वोटिंग के बाद मुक्ति मिलेगी। कई जगह भ्रमण कर कांग्रेस खेमे के पार्षद शनिवार को कोटा लाए चुके थे तो भाजपा खेमे के पार्षद शनिवार को सवाईमाधोपुर में तफरीह कर रहे थे।निर्दलीयों पर टिका जीत-हार का गणित : सभापति कांग्रेस की मधु नुवाल बनेंगी या भाजपा की सरोज अग्रवाल, यह तो रविवार को तय होगा। पर सदन की स्थिति देखें तो कुल 60 वार्ड पार्षदों में से कांग्रेस के पास 28 पार्षद, भाजपा के पास 24, निर्दलीय 8 और एक एसडीपीआई का पार्षद है। सभापति के लिए 31 पार्षदों के वोटों की जरूरत है। कांग्रेस बहुमत से महज तीन कदम दूर है, जबकि भाजपा बहुत दूर है। एसडीपीआई का वोट कांग्रेस के खाते में जा सकता है, ऐसे में कांग्रेस को महज दो वाेट की ही जरूरत है। अब ये दो वोट निर्दलीयों के हो सकते हैं या भाजपा खेमे में सेंध से हासिल होते हैं।कांग्रेस अपने खेम में 35 के करीब वोट का दावा कर रही है। समीकरण यह है कि 28 कांग्रेस प्लस एक एसडीपीआई प्लस तीन निर्दलीय जो मंत्री के पास बताए जा रहे हैं, यानी बहुमत से एक ज्यादा 32 का आंकड़ा बैठ रहा है, प्लस तीन और निर्दलीय अलग से बताए जा रहे हैं। भाजपा खेमे का अपने 24 पार्षद प्लस तीन निर्दलीयों का दावा है यानी 27 प्लस कांग्रेस खेमे के 5 पार्षद तोड़ने का दावा किया जा रहा है यानी 32 का आंकड़ा बैठ रहा है। क्रॉस वोटिंग संभव है। समीकरण देखें तो कांग्रेस अपना सभापति बना सकती है। मधु नुवाल बूंदी की फर्स्ट लेडी बन सकती हैं। कांग्रेस नेता हरिमोहन शर्मा का दावा है कि सभापति बनाने के लिए उनके पास सम्मानजनक बहुमत है।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही है। व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी आ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.