किडनैप कर 3 साल की बच्ची से छेड़छाड़:घर के बाहर खेल रही मासूम को उठा ले गया, 200 मीटर दूर अश्लील हरकत करते पकड़ा

बूंदीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
तीन साल की मासूम से छेड़छाड़ का आरोपी हंसराज गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
तीन साल की मासूम से छेड़छाड़ का आरोपी हंसराज गिरफ्तार।

केशवरायपाटन इलाके में शुक्रवार सुबह घर के बाहर खेल रही तीन साल की मासूम को एक युवक उठा ले गया। लोगों ने मासूम से अश्लील हरकत करते मिले आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे केशवरायपाटन इलाके में 3 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक युवक मासूम को उठाकर ले गया। काफी देर तक बच्ची नहीं दिखने पर परिजनों ने आसपास के लोगों से पूछा। जानकारी मिली कि मासूम को एक युवक गोद में उठाकर ले गया है। बच्ची के अपहरण की सूचना तुरंत पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को तलाश शुरू की। घर से करीब 200 मीटर दूर मासूम से अश्लील हरकत करते लोगों ने आरोपी युवक को धर-दबोचा। बच्ची को परिजनों को सौंप आरोपी की पिटाई कर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को लेकर थाने आई। पुलिस का कहना है कि मासूम के शरीर के ऊपरी हिस्से पर खरोंच के हल्के निशान है। पीड़ित बच्ची का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी हंसराज (34) निवासी विज्ञान नगर कोटा को गिरफ्तार किया है।