पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना वैक्सीनेशन में बूंदी जिले ने प्रदेश में दबदबा कायम किया हुआ है। शनिवार को 106.1 प्रतिशत अचीवमेंट के साथ बूंदी प्रदेश में अव्वल रहा। सात साइट्स पर 494 के टारगेट के मुकाबले 524 फ्रंटलाइन वर्कर्स (आरएसी के जवान, होमगार्ड, सिविल डिफेंस के जवान) को कोरोना का टीका लगा। इस बार प्रदेश को अलाॅट हुई को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। पहले कोविशील्ड का टीका लगाया जा रहा था। कोविशील्ड की तरह को-वैक्सीन के भी दाे डोज लगने है। वैक्सीन लगने से पहले और बाद की औपचारिकाताओं को पूरे करने के दौरान कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया। शनिवार को वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का तीसरा दिन था। वैक्सीनेशन के लिए 7 साइट्स बूंदी जनाना अस्पताल, बूंदी रेडक्रॉस भवन, तालेड़ा, नैनवां, लाखेरी, हिंडौली, केशवरायपाटन सीएचसी शामिल थी। 524 फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा शेष रहे 30 नगर निकाय कर्मचारियों के भी वैक्सीन लगाई गई।रविवार काे अवकाश और 8 को भी नगर निकाय चुनाव होने के कारण अब 9 फरवरी को वैक्सीनेशन होगा। इस दिन पुलिसकर्मी, नगर निकाय के शेष रहे कर्मचारी, अधिकारी, रेवेन्यू डिपार्टमेंट के कर्मचारी व अधिकारियों को टीका लगाया जाएगा।को-वैक्सीन की एक वॉयल में 20 डोज: जयपुर से बूंदी जिले को को-वैक्सीन की 224 वाॅयल एलोट हुई है। को-वैक्सीन की एक वॉयल में 20 डोज रहती है। कोविशील्ड में एक वॉयल में 10 डोज होती है। फ्रंटलाइन वर्कर्स को को-वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया है। 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है। वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तीसरे दिन भी बूंदी जिला प्रदेश में अव्वल रहा है। अब 9 फरवरी को पुलिसकर्मियों, नगर निकाय व रेवेन्यू डिपार्टमेंट के शेष रहे कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।-डाॅ. महेंद्र त्रिपाठी, सीएमएचओ
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.