बूंदी जिले के करवर थाना क्षेत्र के मालेडा गांव में बुधवार रात एक किशोरी की घर के सामने बने कुएं में गिरने से मौत हो गई। मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
हादसे में मालेडा गांव की रहने वाली 17 वर्षीय सीमा की मौत हो गई। घटनाक्रम के मुताबिक, रात करीब 8 बजे घर के बाहर मवेशी को भगाने के लिए सीमा गई थी। मवेशियों को भगाते समय पैर फिसलने से घर के सामने स्थित कुएं में जा गिरी। घर का काम कर रही छोटी बहन को कुएं में कुछ गिरने की आवाज आई। जब वह बाहर कुएं के पास पहुंची तो उसने उसकी बहन को छटपटाते देखा। शोर मचाकर उसने पड़ोसियों को बुलाया।
मौके पर इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने करीब 20 फीट गहरे कुएं में उतरकर काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। जिसके बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बड़े भाई घनश्याम ने बताया कि सीमा मानसिक तनाव में नहीं थी और वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी। सीमा पास ही के गांव गुड़ा देवजी में पढ़ने जाती थी। अचानक मवेशियों को भगाने के दौरान कुएं में वह गिर गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.