आरएएस परीक्षा 2018 के परिणामों में 119वीं:कस्बे के बेटी जूही ने आरएएस परीक्षा में हासिल की 119वी रेंक

छबड़ा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कस्बा निवासी जूही अग्रवाल ने 13 जुलाई को जारी आरएएस परीक्षा 2018 के परिणामों में 119वीं रैंक हासिल कर कस्बे व माता-पिता का नाम रोशन किया है। कस्बे में आरएएस परीक्षा पास करने वाली यह पहली छात्रा है। जूही के माता-पिता सरकारी शिक्षक हैं। छात्रा की बड़ी बहन खेल मंत्रलाय गुजरात में अस्सिटेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है। छोटी बहन वीआईटी भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। इंद्रा कॉलोनी निवासी रामचरण गुप्ता की पुत्री जूही अग्रवाल ने आरएएस परीक्षा परिणाम में 119वीं रेंक हासिल की। जूही ने बताया कि पहले ही प्रयास में परीक्षा में सफलता पाई है।

आठवीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में भी किया था टॉपजूही अग्रवाल ने छठी कक्षा तक कस्बे सनराइज स्कूल में शिक्षा हासिल की। सातवीं कक्षा से 10वीं तक कस्बे के हैप्पी स्कूल में शिक्षा हासिल की। 11वीं व 12वीं की पढ़ाई कस्बे के मॉर्डन स्कूल में पूरी की। जूही 8वीं में जिला मैरिट में आई, 10वीं कक्षा में स्टेट मेरिट में 14 वां स्थान हासिल किया। 12वीं कक्षा में भी जिला मेरिट हासिल की थी। जूही को पालिकाध्यक्ष कैलाशचंद जैन, पार्षद प्रतिनिधि गोविंद तिवारी सहित अन्य मोहल्ले वासियों ने घर पहुंच कर बधाई व शुभकामनाएं दी।

खबरें और भी हैं...