पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
तीतरखेड़ी के ग्रामीण पिछले कई सालों से अच्छे रोड पर चलने के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र में कई पंचायत मुख्यालयों को जोड़ने वाली सड़कों की दशा सुधर गई, लेकिन जनप्रतिनिधियाें की अनदेखी से ग्रामीण कीचड़ में होकर निकलने को मजबूर हैं। यह गांव राजनीति के धुरंधरों के परिवारों का कहलाता है। जिनमें कांग्रेस के पूर्व विधायक करणसिंह राठौड़, भाजपा से पूर्व सरपंच भवानी सिंह व थर्मल किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पराक्रम सिंह का परिवार शामिल हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई साल पहले बने मुख्य धरनावदा रोड व मोतीपुरा चौकी रेलवे स्टेशन से जुड़े इस गांव की तीन किमी मुख्य सड़क का डामर गिट्टी पूरी तरह से खत्म हो चुका है और रोड पर गड्ढे हो गए हैं। इस रोड पर मिट्टी, कीचड़, पानी के अलावा दूर-दूर तक कुछ नज़र नहीं आता। बारिश के दौरान रोड बदतर हो जाता है। रोड पर कीचड़ के चलते पैदल चलना दुश्वार है। बाइक से भी लोग गिरते-पड़ते निकलते हैं। रो ग्रामीणों का कहना है कि सालों पहले पीडब्ल्यूडी ने यह रोड बनाया था। लेकिन थर्मल के इंटक वेल के अधीन आने से अब इस पर पीडब्ल्यूडी भी ध्यान नही दे रहा और थर्मल भी कार्य नहीं करवा रह रहा है। जिससे ग्रामीणो में रोष है। ग्रामीणों जल्द रोड नही बनने पर थर्मल का इंटक वेल का रास्ता बंद करने की चेतावनी दी है। इंटकवेल के रोड से थर्मल के अधिकारी गुज़रते हैं।
पॉजिटिव- दिन उत्तम व्यतीत होगा। खुद को समर्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे। अपने पारिवारिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने में सक्षम रहेंगे। आप कुछ ऐसे कार्य भी करेंगे जिससे आपकी रचनात्मकता सामने आएगी। घर ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.