यदि आपका वाेटरआईडी कार्ड गुम हाे गया है या वाेटरआईडी कार्ड में काेई बदलाव करवाना है, ताे आपकाे नए कार्ड का काेई शुल्क नहीं देना हाेगा। निर्वाचन विभाग ने इस शुल्क काे समाप्त कर दिया है। अब तक डुप्लीकेट कार्ड इश्यू करवाने या काेई भी गलती काे ठीक कराकर दूसरा कार्ड लेने के एवज में 25 रुपए का शुल्क निर्धारित था। निर्वाचन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियाें काे इनकी पालना काे कहा है। आदेशाें के अनुसार यदि मतदाता का पता बदलता है और वह आवेदन करता है ताे उसे पुराना वाेटरआईडी कार्ड जमा करवाना हाेगा और उसे निशुल्क नया कार्ड इश्यू किया जाएगा। रिप्लेसमेंट कार्ड मतदाता के मूल पहचान पत्र क्रमांक से ही जारी किया जाएगा।नए पहचान पत्र पर नहीं लिखा जाएगा डुप्लीकेट कार्ड: रिप्लेसमेंट कार्ड के ताैर पर जारी हाेने वाले नए पहचान पत्र पर डुप्लीकेट कार्ड अंकित नहीं किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे प्रकरण जिनमें कार्ड बन गए हैं और जाे मतदाता के नहीं मिलने के कारण वितरित नहीं हुए या डाक से भेजे गए पहचान पत्र वापस लाैटे हैं, वे सभी संबंधित ईआरओ द्वारा सुरक्षित स्थितियाें में नष्ट किए जाएंगे और इनका रिकाॅर्ड रखा जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.