काेटा शहर का पाॅल्यूशन कम करने और सफाई का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए पाॅल्यूशन कंट्राेल बाेर्ड की तरफ से दाेनाें नगर निगमाें काे मिले 54 कराेड़ रुपए से संसाधन खरीदने की कार्रवाई शुरू हाे चुकी है। इनमें से दाेनाें नगर निगमा 3 कराेड़ रुपए की लागत से 16 एंटी स्माॅग गन खरीदेंगे।
उत्तर नगर निगम 8 एंटी स्माॅग गन खरीदने सहित ग्रीन स्पेस, कचरा ट्रांसफर स्टेशन, सीवरेज कनेक्शन और राेड बाइडिंग की एनआईटी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, अगले सप्ताह इसके वर्क आर्डर जारी कर दिए जाएंगे। वहीं, दक्षिण नगर निगम द्वारा भी एनआईटी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दक्षिण द्वारा भी 8 एंटी स्माॅग गन खरीदी जाएगी। यानि की शहर का पाॅल्यूशन कम करने के लिए अगले दाे माह में काेटा में 16 स्माॅग गन आ जाएगी। जाे पाॅल्यूशन का स्तर बढ़ने पर वातावरण सुधारने में काम करेगी। इनमें से 8 स्माॅग गन ताे उन क्षेत्राें में स्थायी ताैर पर तैनात की जाएगी हमेशा पाॅल्यूशन ज्यादा रहता है। जिनमें नांता स्थित ट्रैंचिंग ग्राउंड, थेगड़ा व ट्रांसपाेर्टनगर का कचरा ट्रांसफर स्टेशन, औद्याेगिक क्षेत्र शामिल है।
ऐसे काम करती है स्माॅग गन
वाटर टैंक से जुड़ी एंटी स्मॉग गन हवा में पानी की बेहद महीन बौछार करेगी। एयर प्रेशर के साथ निकली पानी की ये बौछार हवा में मौजूद जहरीले तत्वों और धूल के कणों को नीचे ला देगी। इसके बाद नमी की वजह से धूल और पॉल्यूशन बढ़ाने वाले तत्वों के सूक्ष्म कण जमीन पर बैठ जाएंगे। एंटी स्मॉग से निकली बौछार हवा में करीब 50 मीटर ऊपर तक जा सकती है। काेटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम द्वारा खरीदे जाने वाली एंटी स्माॅग गन में से 4-4 ताे स्थायी हाेगी और 4-4 मूवेबल हाेगी, ताकि जहां जरूरत हाे वहां पहुंचाकर पाॅल्यूशन कम किया जा सके।
सफाई का ढांचा सुधारने के लिए ये कार्य हाेंगे
काेटा उत्तर नगर निगम
काेटा दक्षिण नगर निगम
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.