पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिले में ई-मित्र सेवाओं से अधिक राशि वसूल कर रहे 20 ई-मित्र कियोस्क की आईडी को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा निष्क्रिय किया है। कलेक्टर ने बताया कि कोटा उत्तर निरीक्षण दल के प्रभारी संजय शर्मा, दक्षिण निरीक्षण दल के प्रभारी भारत जैन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 134 ई-मित्र केंद्राें का बोगस ग्राहक बनकर औचक निरीक्षण किया। शहरी ई-मित्र केंद्राें पर रेट लिस्ट एवं को-ब्रांडेड बैनर चस्पा नहीं करने एवं ई-मित्र सेवाओं की अधिक राशि वसूल कर रहे ई-मित्र कियोस्कों के संबंधित स्थानीय सेवा प्रदाता को नोटिस जारी किया गया।
फरवरी में भी 16 ई-मित्र कियोस्कों की आईडी को निष्क्रिय किया गया। इन्हें किया निष्क्रिय : कलेक्टर ने बताया कि बोरखेड़ा में कियोस्क कोड-12790297, 127199977, 127163950, महावीर नगर द्वितीय में कोड-127199083, स्टेशन रोड पर कोड-127122754, कुन्हाड़ी में कोड-23034711 व कोड-127191739, सारोला कोड-23052459, सुल्तानपुर में कोड-127122166, कोड-127152689, कोड-12780968, कोड-127152988, कोड-127130589, कोड-127181207, इटावा में कोड-127166712, कोड-127120405, कोड-127203201, कोड-127130753 तथा कोड-127173785 को निष्क्रिय किया गया है।
700 उपभोक्ताओं के बिजली बिलों के 20 लाख लेकर फरार आरोपी ई-मित्र संचालक गिरफ्तार
पुलिस ने 7 साै बिजली उपभाेक्ताओं के बिजली बिल के करीब 20 लाख रुपए लेकर फरार कियाेस्क संचालक सुरेंद्र लश्कर काे गिरफ्तार किया गया। आराेपी पर पांच हजार का इनाम घाेषित किया गया था। सिटी एसपी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि 17 अप्रैल 2017 को फरियादी जितेंद्र कुमार अग्रवाल पुत्र गांधी प्रसाद निवासी महावीर नगर विस्तार योजना हाल एईएन विद्युत विभाग आरकेपुरम ने एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी केईडीएल कोटा शहर की विद्युत व्यवस्था देखती है।
उन्हाेंने बताया कि दिसंबर 2016 में प्रतिदिन कई उपभोक्ता बिल लेकर आए। उनका कहना है कि हमने पुराने बिल जमा किए हैं, फिर भी बकाया रकम जोड़कर बिल आ रहे हैं। जब इस बारे में पता किया ताे राशि आरकेपुरम स्थित कियोस्क ई-मित्र के सुरेंद्र लश्कर के काउंटर से जारी रसीद जमा थी। सुरेंद्र ने लगभग 700 उपभोक्ताओं के बिल जमा लगभग 20 लाख 25 हजार 271 रुपए प्राप्त कर हड़प लिए। प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था, जिस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गा था।
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसले को और अधिक बढ़ाएगा। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे। बातचीत के माध्यम से आप अपना काम भी निकलवा लेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.