कोटा के सीवी गार्डन से चंदन का पेड़ चोरी:गार्डन में तैनात रहते हैं 22 गार्ड फिर भी वारदात, मामला करवाया दर्ज

कोटा10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कोटा के सीवी गार्डन से चंदन का पेड़ चोरी - Dainik Bhaskar
कोटा के सीवी गार्डन से चंदन का पेड़ चोरी

शहर के नयापुरा स्थित सीवी गार्डन से चंदन का पेड़ चोरी होने की वारदात सामने आई है। शनिवार को वारदात की जानकारी लगी जब लोग घूमने के लिए पार्क में पहुंचे। जिसके बाद नयापुरा थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। नयापुरा के सीवी गार्डन में यूआईटी की ओर से चंदन के पेड़ों की सुरक्षा के लिए पेड़ों के चारों और लोहे का पिंजरा भी लगा रखा है।

उसके बावजूद चोर वारदात को अंजाम दे गए और एक पेड़ को पिंजरे के अंदर से काटकर चुरा कर ले गए। घटना शुक्रवार रात की है। शनिवार को जब लोग घूमने के लिए पहुंचे तब घटना का पता लगा। गार्डन के प्रभारी उद्यान अधीक्षक मनीष मीणा ने बताया कि चंदन के पेड़ की नयापुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।

इधर चोरी की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। चौंकाने वाली बात यह है कि गार्डन में सुरक्षा के लिए 22 गार्ड लगा रखे हैं उसके बाद भी चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर चले गए। ऐसे में यह भी जांच की जा रही है कि गार्ड के होते हुए भी वारदात को अंजाम कैसे दिया जा सका। नयापुरा इलाके में चंदन के पेड़ की चोरी का पहले भी मामले सामने आ चुके हैं। पहले भी सरकारी कार्यालय में लगे चंदन के पेड़ चोरी कर लिए गए थे।