अब सरकार बनाएगी ऑक्सीजन बैंक:कोटा में रहेंगे 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मरीजों को निशुल्क मिलेंगे , तैयारी शुरू

कोटा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कोविड की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर राज्य सरकार ने जिला स्तर पर ऑक्सीजन बैंक शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जहां पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रहेंगे। कोटा में भी 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ ऑक्सीजन बैंक शुरू किया जाएगा, जिसके प्रभारी एडीएम स्तर के अधिकारी रहेंगे।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पास पर्याप्त कंसंट्रेटर हैं, जो इस बैंक में रखे जाएंगे। यहां से कोविड, सिलिकोसिस व अन्य मरीजों को कंसंट्रेटर मुहैया कराए जाएंगे। सभी संभाग मुख्यालयाें पर 500, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर में 200 तथा अन्य जिला मुख्यालय पर 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटराें की क्षमता का बैंक स्थापित किया जाएगा। चिकित्सकीय परामर्श की पर्ची में ऑक्सीजन की आवश्यकता होने का उल्लेख होने पर राेगी काे 5000 रुपए जमा कराने हाेंगे, जाे कंसंट्रेटर जमा कराने पर रिफंडेबल हाेंगे।

खबरें और भी हैं...