जिले में मंगलवार को 563 नए मरीज मिले। इनमें मेडिकल कॉलेज के 8 डॉक्टर, डीईओ माध्यमिक, कोर्ट के 3 और शिक्षा विभाग के 4 कर्मचारी शामिल हैं। वहीं काेटा ग्रामीण में भी अब काेविड तेजी से पैर पसार रहा है। संक्रमण ताे माैजूद था, लेकिन सैंपलिंग कम हाेने से मरीज डिटेक्ट नहीं हाे पा रहे थे।
गत दिनाें भास्कर ने जब यह मुद्दा उठाया ताे चिकित्सा विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाई। पहले ग्रामीण क्षेत्र में जहां 50 सैंपल भी राेजाना नहीं हाे रहे थे, अब 200 से 250 सैंपल राेज किए जा रहे हैं। बीते 10 दिन में ग्रामीण क्षेत्र में 220 काेविड पाॅजिटिव मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज रामगंजमंडी एरिया में मिले हैं।
कोरोना बढ़ रहा, लेकिन भीड़ की लापरवाही नहीं थम रही
446 मरीज रिकवर हुए, अब जिले में 3123 एक्टिव केस: काेटा में मंगलवार को भी 563 नए कोविड मरीज रिपोर्ट हुए। जबकि पहले से बीमार चल रहे 446 रोगियों को रिकवर्ड घोषित कर दिया गया। अब जिले में 3123 एक्टिव केस हैं।
पॉजिटिव होने के बाद भी कार्यक्रम में शामिल हुईं पालिकाध्यक्ष: सीएमएचओ
कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद कैथून नगर पालिका अध्यक्ष आईना महक द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के मामले में पड़ताल के लिए मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर कैथून पहुंचे। सीएमएचओ ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष 10 जनवरी को रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव थी, उन्हें 8 दिन के लिए होम आइसोलेट रहना चाहिए था। हम अपनी ओर से इस मामले की रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को सौंप देंगे। मामले में जो भी करना है, जिला प्रशासन को करना है।
ब्लॉक 7 जनवरी 18 जनवरी
कैथून 0 30
रामगंजमंडी (चेचट) 0 101
सुल्तानपुर 0 44
सांगोद 2 26
इटावा 0 21
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.