महावीर नगर थाना क्षेत्र का मामला:8 बदमाशों ने 3 भाइयों की बाइक रोककर पिटाई की, घायल

कोटा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

महावीर नगर थाना क्षेत्र के रंगबाड़ी क्षेत्र में नशे में 7-8 बदमाशों ने वहां से गुजर रहे तीन भाइयाें के साथ मारपीट की। जिन्हें लहुलुहान कर दिया। मामले की घायल युवकों के परिजन महावीर नगर थाने में शिकायत करने पहुंचे। घायल युवकों के पिता ने थाने में सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया।

घायल युवकाें के पिता दयानंद मालव ने बताया कि उनके तीन बेटे हरीश, देवकीनंदन व किशन शाम करीब 8 बजे बाइक पर बाेरखेड़ा में एक समाराेह में जा रहे थे। इस दाैरान रंगबाड़ी विस्तार याेजना चाैथमाता मंदिर के पास सात-आठ बदमाश बाइक पर शराब के नशे में मिले। उन्हाेंने तीनाें युवकाें काे राेकने का प्रयास किया, नहीं रुके ताे मारपीट शुरू कर दी।

जिससे तीनाें भाई लहुलुहान हाे गए। इस दाैरान बदमाशाें ने एक महिला के साथ भी मारपीट की। बाद में वहां से भाग गए। मामले की शिकायत करने वे महावीरनगर थाने गए ताे वहां पर पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। सीआई रमेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...