Accused Private Power Company Of Filling Wrong VCR, Gave Memorandum To Chief Engineer In The Name Of Energy Minister, Demanding To Appoint Nodal Officer In Kota Instead Of Jaipur In Kota Rajasthan
ऊर्जा मंत्री के नाम चीफ इंजीनियर को ज्ञापन:कोटा में कांग्रेसियों ने निजी बिजली कंपनी पर गलत वीसीआर भरने का आरोप लगाया, नोडल अधिकारी जयपुर के बजाय कोटा में लगाने की मांग
कोटाएक वर्ष पहले
कॉपी लिंक
कांग्रेसियों ने बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ऑफिस में प्रदर्शन किया
शहर में निजी बिजली कंपनी KEDL के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है। आज भी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विपिन बरथुनिया की अगुवाई में कांग्रेसियों ने बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ऑफिस में प्रदर्शन किया। ऊर्जा मंत्री के नाम चीफ इंजीनियर को ज्ञापन दिया। वीसीआर सेटलमेंट के लिए कोटा में नोडल अधिकारी नियुक्त करने की मांग की।
विपिन बरथुनिया ने कहा कि निजी बिजली कंपनी मनमानी कर रही है। पहले कपंनी द्वारा लॉकडाउन में बिजली के बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने व मनमाना बिल भेजने की शिकायतें आई थी। अब वीसीआर भरने के नाम से लोगों से लूट की जा रही है। बिजली कंपनी के रवैये के कारण लोग अवसाद में आ रहे हैं। वीसीआर के नोडल अधिकारी को जयपुर में बैठा रखा है। परेशान जनता किसके पास जाए। उन्होंने वीसीआर सेटलमेंट के लिए नोडल अधिकारी जयपुर के बजाय कोटा में लगाने की मांग की है।