RTU स्केंडल:एसोसिएट प्रोफेसर समेत तीनों आरोपियो की वीसी के जरिए पेशी, कोर्ट ने 10 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाई

कोटा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो।

नंबर बढ़ाने की एवज में छात्रा से फिजिकल रिलेशन की डिमांड करने के मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई। वीसी के जरिए आरोपियों की पेशी हुई। कोर्ट ने तीनों आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ा दी। विशिष्ट लोक अभियोजक हितेश जैन ने बताया कि तीनों आरोपियों को सेंट्रल जेल से नहीं लाया गया। बल्कि वीसी के जरिए सुनवाई हुई। कोर्ट ने तीनों को 10 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। हितेश ने बताया कि जो कॉपियां जब्त हुई थी, आरोपियों के लिए नमूना हस्ताक्षर को जांच के लिए FSL भेजा जाएगा। चालान की प्रक्रिया चल रही है। आगामी तारीख पेशी पर चालान पेश किया जाएगा।
ये था मामला
राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा के एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ उसी की स्टूडेंट ने फिजिकल रिलेशन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए दादाबाड़ी थाने में शिकायत दी थी। जिस पर 20 दिसंबर को पुलिस ने मामला दर्ज किया था। 21 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार व बिचौलिए स्टूडेंट अर्पित अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। जांच के लिए SiT का गठन किया। जांच के बाद ईशा यादव को भी गिरफ्तार किया था। प्रोफेसर की कारगुजारी के कई ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। SIT की टीम ने आरोपियों के वॉइस सेंपल के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई थी। लेकिन 23 जनवरी को आरोपियों ने कोर्ट से वॉइस सेंपल देने के लिए इनकार कर दिया था।

खबरें और भी हैं...