कोटा में महिला की चेन तोड़ने का लाइव VIDEO:सड़क पर गिरी बुजुर्ग, 15 मिनट के अंदर 2 घटनाएं; बाइक छोड़कर भागा

कोटा3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बाइक सवार बदमाश ने सब्जी खरीद रही बुजुर्ग के गले से चेन लूट लिया। इसके ठीक 15 मिनट बाद दूसरी बुजुर्ग महिला के पास पहुंचा। उसने यहां भी चेन तोड़ने का प्रयास किया, पर असफल रहा। इस प्रयास में महिला के साथ बदमाश भी सड़क पर गिर पड़ा। मौका देखकर बदमाश बाइक वहीं छोड़ फरार हो गया। मामला कोटा का है।

पुलिस के अनुसार, सबसे पहले बदमाश ने दादाबाड़ी इलाके में एक महिला के गले से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया। ध्यानचंद स्टेडियम के पास गणेश तालाब की रहने वाली कमलेश तोमर (63) घर के बाहर रविवार सुबह करीब 11:45 बजे सब्जी खरीद रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार आया। उनके गले पर झपट्टा मारकर डेढ़ तोले की चेन लूट कर फरार हो गया। बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। उसे पकड़ने की सब्जी वाले ने कोशिश भी की, लेकिन वह फरार हो गया।

कोटा के दादाबाड़ी स्थित बुजुर्ग महिला कमलेश तोमर। इनकी डेढ़ तोले सोने की चेन लूट ली गई। वारदात के समय कमलेश सब्जी खरीद रही थीं।
कोटा के दादाबाड़ी स्थित बुजुर्ग महिला कमलेश तोमर। इनकी डेढ़ तोले सोने की चेन लूट ली गई। वारदात के समय कमलेश सब्जी खरीद रही थीं।

पुलिस के अनुसार, दादाबाड़ी के बाद बदमाश अगले शिकार के पास पहुंचा। रविवार दोपहर करीब बारह बजे महावीर नगर सेकेंड निवासी शीला बाई (65) टीचर्स कॉलोनी से मावा लेकर अपने घर की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान एक बाइक सवार सामने से आया। महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ने की कोशिश की। चेन नहीं टूटी और महिला नीचे गिर पड़ी। बदमाश भी बाइक समेत नीचे गिर गया। एक व्यक्ति ने बदमाश को पकड़ने के लिए उसकी बाइक को पकड़ा। बदमाश बाइक छोड़कर मौके से भाग गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। चेन खींचने से उनके गले में हल्का जख्म हो गया है। दोनों हाथों में भी चोटें आई हैं।

महावीर नगर सेकेंड निवासी शीला बाई (65)। बदमाश ने गले पर झपट्‌टा मारा, पर चेन तोड़ने में असफल रहा।
महावीर नगर सेकेंड निवासी शीला बाई (65)। बदमाश ने गले पर झपट्‌टा मारा, पर चेन तोड़ने में असफल रहा।

गिरते ही मैंने मोटरसाइकिल के टायर पकड़ लिए
महावीर नगर सेकेंड की रहने वाली शीला देवी ने बताया- वह अपने मोहल्ले की रहने वाली एक महिला के साथ टीचर्स कॉलोनी मावा खरीदने के लिए गई थीं। एक बाइक वाला सामने से आया। उसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। हम दोनों बात करती हुई आ रही थीं। अचानक से उसने गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ने की कोशिश की। चेन 4 तोले की थी। इसलिए टूटी नहीं। अचानक से धक्का लगने से गिर गई। बाइक वाले ने मेरी चेन पकड़ रखी थी। इसलिए वह भी गिर गया। उसके गिरते ही मैंने मोटरसाइकिल के टायर पकड़ लिए। वह मोटरसाइकिल को खड़ा कर वापस जाने की कोशिश कर रहा था। इतने में पास में ही कार धो रहे व्यक्ति ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। वह बाइक छोड़कर भाग गया।

चेन तोड़ने आए बदमाश की बाइक। जो मौके पर ही छोड़कर भागा।
चेन तोड़ने आए बदमाश की बाइक। जो मौके पर ही छोड़कर भागा।

गणेश तालाब की रहने वाली कमलेश तोमर ने बताया- बदमाश स्टेडियम के सामने वाली गली से आया था। मैं घर के कोने पर ही सब्जी ले रही थी। इतने में उसने पीछे से झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। फिर भाग गया। सब्जी वाला भी उसके पीछे भागा, लेकिन उसने मोटरसाइकिल तेज दौड़ा दी। हमारे मोहल्ले के ही लोगों ने पुलिस को फोन कर बुलाया।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
दादाबाड़ी सीआई राजेश पाठक ने बताया कि आरोपी के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पड़ताल की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान की महिला SI को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा:सब इंस्पेक्टर के पास से मिली दो अवैध पिस्टल; इंटरनेशनल रेसलर है नैना

राजस्थान पुलिस की प्रशिक्षु (ट्रेनी) सब इंस्पेक्टर नैना को पुलिस मुख्यालय ने निलंबित कर दिया है। आईजी इंटेलिजेंस की ओर से शनिवार को ये आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस को रोहतक में दबिश के दौरान सब इंस्पेक्टर नैना कंवल के पास बिना लाइसेंस की दो पिस्टल मिली थी। रोहतक पुलिस ने SI के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। (पूरी खबर पढ़ें)