कोटा में किन्नरों में झगड़ा, एक को बेरहमी से पीटा:बधाई देने के नाम पर बुलाया और कर दी मारपीट, अस्पताल में भर्ती

कोटा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
किन्नरों में झगड़ा, एक को बेरहमी से पीटा

कोटा के दादाबाड़ी इलाके में किन्नरों के दो गुटों महीने आपस में झगड़ा हो गया। एक पक्ष के किन्नरों ने दूसरे के एक किन्नर के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे की न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल काजल ने बताया कि रविवार सुबह किन्नर करिश्मा, मनीषा व अन्य ने कॉल कर उसे दादाबाड़ी गुरुद्वारे के पीछे यह कहकर बुलाया की एक परिवार में कार्यक्रम है जो की बधाई देना चाहता है।

जिसके बाद वह मौके पर पहुंची तो वहां पर उसके साथ उन लोगों ने जमकर मारपीट की। काजल की साथी रीना ने बताया कि काजल ने सुबह फोन कर उसके साथ मारपीट की सूचना दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंची तो काजल घायल हालत में मिली। इसी दौरान मारपीट करने वालों ने फोन कर उसे भी धमकी दी। जिसके बाद घायल काजल को अस्पताल पहुंचाया और इलाज शुरू करवाया।

सूचना मिलने पर काजल के पक्ष के किन्नर समाज के लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए और मामले में कार्रवाई की मांग करने लगे। फरियादी पक्ष की तरफ से थाने में शिकायत भी दी गई है। शुरुआती तौर पर मामला क्षेत्राधिकार की लड़ाई का लग रहा है। हालांकि अभी मामले में जांच की जा रही है।