दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में जाने की कहकर निकले 17 साल के लड़के का चंबल नदी में शव मिला। लड़के की आखिरी बार एक लड़की से 3 सेकेंड बात हुई थी। बोला था- अब वह दोबारा कॉल नहीं करेगा। मामला कोटा के आरके पुरम इलाके का मंगलवार रात का है।
पुलिस ने बताया कि मरने वाला अभिषेक आंवले रोजड़ी इलाके का रहने वाला था। अभिषेक 5 मार्च को घर से बर्थ-डे पार्टी में जाने की कहकर निकला था। रात 9.30 बजे तक वह नहीं आया तो मां मनभर ने उसे कॉल किया। पूछा तो अभिषेक ने बताया था कि वह आधे घंटे में आ जाएगा।
अभिषेक के चाचा मोनू ने बताया कि रात करीब 10 बजे वह घर नहीं आया तो उसे एक बार दोबारा कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद आया। देर रात तक घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की और दोस्तों से पता किया, लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली।
6 मार्च को घरवालों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने अभिषेक की तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस ने सुसाइड के शक के चलते नाबालिग की तलाश में चंबल नदी में निगम की टीम को उतारा। मंगलवार रात घर से 2 किलोमीटर दूर भंवरकुंज के पास अभिषेक का शव नदी में मिला।
लड़की से की थी आखिरी बार बात
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद जब कॉल डिटेल खंगाली तो लास्ट लोकेशन बॉम्बे योजना के सामने आई थी। इस दौरान कॉल रिकॉर्ड में एक नंबर था, जिस पर आखिरी बार 3 सेकेंड बात हुई थी।
नाबालिग के चाचा माेनू ने बताया कि जब उस नंबर का पता लगाया और बात की तो वह एक लड़की का था। लड़की से जानकारी मिली तो सामने आया कि अभिषेक ने उसे कॉल किया और सिर्फ ये ही कहा था- वह दोबारा उसे कॉल नहीं करेगा और वह जा रहा है।
इसके बाद से उसका मोबाइल बंद था। दोस्तों को अभिषेक कहकर निकला था कि वह दीपक के पास जा रहा है। दीपक से पूछताछ में सामने आया कि उसके पास न तो कॉल आया और न ही अभिषेक ।
बर्थ-डे किसका था यह भी नहीं चला पता
घरवालों ने बताया कि उसके दोस्तों से भी कोई बात सामने नहीं आ रही है। वह किस दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में गया था, यह भी पता नहीं चला है। अभिषेक दसवीं तक पढ़ा था और इसके बाद पढ़ाई छोड़ दी। परिवार में सबसे छोटा था और उससे बड़ी दो बहनें हैं। पिता रामदिल (46) मजदूरी करते हैं।
पुलिस बोली- सुसाइड या हादसा, जांच चल रही है
हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड का मामला है या कोई हादसा इस संबंध में अभी कुछ नहीं कह सकते। आखिरी बार एक लड़की और इससे पहले कुछ दोस्तों से बात हुई थी। सभी को बुलाकर पूछताछ की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...
बिना परमिशन टॉयलेट जाने पर 8वीं के स्टूडेंट को पीटा:चेहरे पर डंडे से मारा, बेहोश हो गया बच्चा, 4 टांके लगे
बाड़मेर में 8वीं क्लास के स्टूडेंट को बिना परमिशन टॉयलेट जाना भारी पड़ गया। इस बात पर हेडमास्टर को इतना गुस्सा आया कि उसने बच्चे की डंडे से पिटाई कर डाली। एक डंडा आंख के पास भी लगा और खून निकलने लगा। बच्चे को 4 टांके आए हैं।
मामला बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के निंबलकोट के लाखोणी गोदारों की ढाणी का है। घटना 11 मार्च, शनिवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। वहीं बच्चे के पिता ने सिणधरी थाने में टीचर के खिलाफ बुधवार को मामला भी दर्ज करवाया है।
जबकि इस पूरे मामले में प्रधानाध्यापक का कहना है कि घटना के दौरान मैं स्कूल में था ही नहीं। दो बच्चे दौड़ रहे थे, तभी ये चोट लगी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.