कोटा शहर में देर रात तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए युवक पर हमला कर दिया। वारदात से पहले आंखों में मिर्च डाली। जैसे ही युवक गिरा उसने बदमाशों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। इस पर बदमाश वहां से फरार हो गए। इस दौरान पिस्टल की मैग्जीन वहीं गिर गई। बोरखेड़ा के धनलक्ष्मी एंक्लेव निवासी हरजिंदर एक फर्म के लिए मार्केटिंग का काम करते है। वह अपनी बाइक से गुमानपुरा से रात 9.45 बजे एमबीएस अस्पताल में एसटीपी डोनेट करने जा रहे थे। तभी रास्ते में सूचना केंद्र के पास पीछे से तीन बाइक सवार बदमाश आए और चलती बाइक से ही उनकी आंखों में मिर्ची डाल दी। हरजिंदर ने बताया कि इतना होते ही अंदाजा हो गया कि उसके साथ कोई वारदात होने वाली है ऐसे में उसने तुरंत ही चिल्लाना शुरू किया। गिरते ही बदमाश जैसे ही उनकी तरफ आने लगे, उन्होंने पास पड़ा पत्थर उठाकर बदमाशों की तरफ फेंका और चिल्लाते रहे। शोर सुनकर बदमाश भी घबरा गए और दो बदमाश भाग गए। एक बदमाश चाकू निकालकर हरजिंदर की तरफ बढ़ा तो पत्थर उठा लिया। इसी दौरान हरजिंदर की चीख सुनकर एक युवक मदद के लिए पहुंचा उसे देखकर बदमाश बाइक छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर एडिशनल एसपी प्रवीण जैन समेत अधिकारी पहुंचे और मुआयना किया।
बदमाशों की मैग्जीन गिरी गोलियां बरामद
मौके पर पुलिस को पिस्टल की मैग्जीन भी मिली है। जिसमें चार गोलियां थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाश आदतन अपराधी थे। हरजिंदर के हिम्मत दिखाने से उसके साथ भी बड़ी वारदात टल गई नहीं तो वह किसी भी हद तक जा सकते थे। पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइक और सीसीटीवी से ट्रेस की कोशिश
पुलिस ने बताया कि मौके से बदमाशों की बाइक RJ20SY1253 जब्त की है। पड़ताल की जा रही है कि बाइक किसके नाम पर है। साथ ही नंबर प्लेट असली है या फर्जी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार पता कर रहे है कि बदमाश कहां से हरजिंदर का पीछा करने लगे थे
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.