भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने जायजा लेने के दौरान कोटा के विकास कार्यों को देखकर कहा कि मैं 50 वर्षों से कोटा में आ रहा हूं। मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा के स्वरूप को बदल कर रख दिया है। उन्होंने एयरपोर्ट से जगपुरा तक भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया इस दौरान ट्रैफिक लाइट फ्री मार्ग से गुजर कर वो जब जगपूरा पहुंचे तो मीडिया से बातचीत में कहा कि कोटा में विकास कार्य हुए हैं जो नजर भी आ रहे हैं।
जगपुरा से लौटते वक्त सीएम अशोक गहलोत का काफिला चंबल रिवर फ्रंट के ईस्टसाइड टिपटा चौराहे से दाखिल हुआ जहां सीएम गहलोत ने रिवरफ्रंट को देखकर कहा कि चंबल रिवर फ्रंट वाकई विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनने जा रहा है। सीएम अशोक गहलोत रिवर फ्रंट देखकर खासे प्रभावित हुए और उन्होंने प्रोजेक्ट के पूर्ण होने की जानकारी भी मौके पर मौजूद अधिकारियों से ली।
श्रमिकों से बातचीत की
सीएम अशोक गहलोत ने रिवर फ्रंट का जायजा लेने के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के उन श्रमिकों से भी मुलाकात की जो रिवर फ्रंट की खूबसूरती को आकार देने में दिन-रात जुटे हुए हैं। उन्होंने लाल किले के पास काम कर रहे राजस्थान के दौसा जिले के श्रमिकों से बातचीत कर उनकी आमदनी के बारे में जानकारी ली। सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप, योजनाएं एवं चिरंजीवी योजना के बारे में श्रमिकों को बताया और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा से श्रमिकों का परिचय करवाया।
जवाहर घाट के बारे में मंत्री शांति धारीवाल ने दी जानकारी
रिवर फ्रंट ईस्ट साइड को देखने पहुंचे सीएम ने रिवर फ्रंट के सामने वाली वेस्टसाइड पर स्थापित हो रहे विश्व कीर्तिमान के बारे में भी जानकारी ली। मंत्री शांति धारीवाल ने जवाहर घाट विश्व की सबसे बड़ी घंटी सहित विभिन्न घाट एवं रिवर फ्रंट पर स्थापित किए जा रहे विभिन्न घाटों के बारे में सीएम अशोक गहलोत को जानकारी दी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.