15 साल से अधिक पुराने वाहन मालिकों को एक बार फिर राहत मिल गई है। अब ऐसे वाहन 31 मार्च तक शहरी सीमा में भी चलाए जा सकेंगे। इस संबंध में परिवनह विभाग ने अनुमति दे दी है।
एनजीटी आदेश बाद में 15 साल पुराने वाहनों काे शहरी सीमा से बाहर करना था। परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों काे नोटिस भी जारी कर दिए थे। इसके बाद में इन सब वाहन काे 30 सितंबर 2020 तक बाहर निकालना था, लेकिन इसके बाद में काेराेना के चलते इस तारीख काे आगे बढ़ा दिया गया। विभाग के द्वारा 30 जून 2021 काे इस तरह के वाहनों काे बाहर भेजने के आदेश जारी किए थे, लेकिन इसके बाद भी काेराेना का प्रकाेप कम नहीं हुआ ताे फिर से तीन माह के लिए इसकाे बढ़ा दिया । परिवहन विभाग ने अब इस तरह के वाहनों काे 31 मार्च 2022 तक के लिए शहरी सीमा में चलने की अनुमति दे दी गई है।
क्या था एनजीटी का आदेश : एनजीटी के द्वारा 15 साल पुराने वाहनों काे शहरी सीमा से बाहर निकालने के आदेश काे जारी किया था। इनका संचालन नगर पालिका व तहसील वाले स्थानाें पर करने के आदेश दिए गए हैं।
काेटा जिले में इस तरह के करीब 15 हजार वाहन है,जाे की 15 साल से अधिक पुराने हाे गए है। ऐसे में परिवहन विभाग के द्वारा शहरी सीमा से इन वाहनों काे बाहर करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया था। कई वाहन मालिकों के द्वारा ताे इस तरह के वाहनों काे शहरी सीमा से बाहर निकाल लिया गया है,लेकिन कई वाहन मालिकों के द्वारा अभी एनओसी काे जारी नहीं करवाया गया है। ऐसे में उन्हें तीन माह का समय ओर भी मिल गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.