शहर में तेज बारिश थम गई है, लेकिन कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं। पानी की निकासी नहीं होने से कॉलोनियों की सड़कें अब भी पानी में डूबी हुई है। मकानों में 1 से 2 फीट पानी भरा हुआ है। स्टेशन क्षेत्र के जनकपुरी, आदर्श कॉलोनी, गुरुद्वारा रोड, ढडवाडा सहित कई कॉलोनियों में पिछले तीन दिन से बारिश का पानी घुटनों तक भरा हुआ है। आवागमन नहीं होने से लोग दूध व सब्जी के लिए भी तरस रहे हैं।
इन इलाकों में सीवरेज सिस्टम की समस्या है। कुछ जगह तो पानी की निकासी का कोई रास्ता ही नहीं है। बारिश का पानी सड़कों पर भरा हुआ है। जनकपुरी निवासी सुजीत का कहना है कि 4 दिन से कॉलोनी के लोग परेशान हैं। नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दे चुके हैं, लेकिन अभी तक पानी निकासी नहीं हुई। मकान में 1 से 2 फीट पानी भरा है। रसोई में किचन का सामान, सिलेंडर पानी में तैर रहे हैं।
रश्मि सिंह का कहना है कि तीन दिन से कॉलोनी में न तो कोई सब्जी वाला आ रहा है, न ही दूध वाला। जैसे तैसे व्यवस्था कर काम चला रहे हैं। कॉलोनी में पानी भरा रहने से बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। एस ए रजा ने बताया कि अभी तक न तो प्रशासन का कोई नुमाइंदा आया, ना ही कोई संस्था के लोग मदद को आए। बड़ी मुश्किलों में दिन रात गुजर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.