निजी बिजली कम्पनी KEDL द्वारा लाइन के मरम्मत के काम किए जा रहे है। बिजली की लाइनों रखरखाव व आरयूआईडीपी कार्य के चलते आज को शहर की करीब 4 दर्जन से ज्यादा इलाकों में डेढ़ से 6 घंटे बिजली बन्द रहेगी। GSS की मरम्मत के कारण शटडाउन लिया गया है।
सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक
आरयूआईडीपी कार्य के चलते कमला उद्यान, पार्श्वनाथ कॉलोनी, बजाजनगर, महावीर मिशन अस्पताल के आसपास, रिद्धि-सिद्धि एनक्लेव, आदर्शनगर, सुमन विहार, श्रीकमला उद्यान, न्यू कमला उद्यान, कमला उद्यान विस्तार, रिद्धि-सिद्धि नगर, लक्ष्मण विहार, कुन्हाड़ी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, चंचल विहार, कृष्णा विहार, पार्श्वनाथ एनक्लेव, रेजीडेंसी, पार्वतीपुरम, बालाजी टाउन, श्रीनाथ आवास, हिम्मत नगर, पार्श्वनाथ पुरम, पार्श्वनाथ विहार, वृंदावन विहार, स्वर्ण विहार प्रथम व द्वितीय में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक
फ्लाईऐश एरिया, करणीनगर, शंभूपुरा, राम नगर स्टोन मंडी, सोडिया तलाई, बंजारा बस्ती आदि।
सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे
गोविन्द नगर, प्रेमनगर प्रथम व द्वितीय, कोटा दाल मिल, एसआर पब्लिक स्कूल, सूर्यानगर, गुलाबजी का मोहल्ला, चुन्नीलाल का मोहल्ला, नागपाल बस्ती, लोहा कॉम्पलेक्स, इंदिरा बस्ती, अम्बेडकर नगर, इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र रोड नम्बर 1 के आसपास का क्षेत्र।
दोपहर 1.30 से शाम 3.30 बजे तक
प्रेमनगर अर्फोडेबल, जागा बस्ती आदि।
दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक
लैण्डमार्क सिटी, ब्लॉक सी,डी,ई, एफ, कमला उद्यान का कुछ क्षेत्र।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.