पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अयाेध्या में बनने वाले राममंदिर के लिए काेटा के लाेगाें ने उत्साह से समर्पण राशि दी है। 15 दिन में ही काेटा के 796 रामभक्ताें ने सवा छह कराेड़ से अधिक राशि मंदिर निर्माण के लिए समर्पित कर दी है, जबकि काेटा में मंदिर निर्माण के लिए 12 कराेड़ रुपए संग्रहण का लक्ष्य रखा गया था। अब रामभक्त आज से घर-घर जाकर राममंदिर के लिए सहयाेग राशि एकत्रित करेंगे। लाेगाें के उत्साह काे देखते हुए लग रहा है कि काेटा में लक्ष्य से ज्यादा राशि एकत्र हाे जाएगी।
अभी तक इसमें सभी लाेग उद्धमी, काराेबारी, डाॅक्टर, सीए, बच्चाें ने भी सहयाेग दिया है। इसके अलावा मुस्लिम, कांग्रेसी और ईसाई समाज के लाेगाें ने भी सहयाेग दिया है। 15 जनवरी से शुरु हुए अभियान के पहले चरण में बड़े भामाशाहाें से सहयाेग लिया गया। इसमें कई ने एक कराेड़ रुपए से अधिक की राशि दी। इसमें 51 लाख, 21 लाख, 11 लाख रुपए देने वाले
बड़े भामाशाह भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा 1 लाख रुपए देने वाले हैं।
दूसरा चरण आज से, अब घर-घर से एकत्र करेंगे समर्पण निधि
महानगर के प्रमुख बाबूलाल सुमन ने बताया कि रविवार से अभियान का दूसरा चरण शुरु हाेगा। रामभक्त घर-घर जाएंगे, जाे अपने साथ 100, 1000 की राशि के कूपन लेकर चलेंगे। ₹10 के कूपन भी रहेंगे। महाभियान के निमित्त कोटा शहर को 12 प्रखण्ड, 120 बस्ती व 120 उप-बस्ती में बांटा है। प्रत्येक खंड में कार्यालय खोले हैं। इनमें 1200 टोलियों में 6000 रामभक्त निधि संकलन के लिए जुटेंगे। कोटा महानगर के समन्वयक सुधीर तांबी, भानु प्रकाश गौतम और निधि प्रमुख कैलाशचंद्र जैन के साथ 44 जमाकर्ता, 15 निधि प्रमुख अभियान के निमित्त बनाए हैं।
बच्चाें ने गुल्लक फोड़कर दिए 2760 रु.
स्टेशन निवासी सीताराम शर्मा ने परिवार की बालिकाओं काे कारसेवा की कहानी सुनाई ताे पांच बच्चाें ने 2760 की राशि मंदिर के लिए दी।
मजीद व जॉनसन ने दिए 1-1 लाख रुपए
साम्प्रदायिक सद्भावना की मिसाल पेश करते हुए राम मंदिर के लिए भाजपा अल्पसंख्यक माेर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व निजी कॉलेज के डायरेक्टर मजीद मलिक कमांडो व ऑयल मिल के टैक्निकल डायरेक्टर वी.जे. जॉनसन ने 1-1 लाख रुपए दिए।
रिटायर टीचर मिथलेश ने दिए 1.11 लाख
छावनी निवासी रिटायर्ड टीचर्स मिथलेश कुलश्रेष्ठ ने कार्यालय का उद्धाटन देखकर रामभक्तों को घर बुलाकर 1.11 लाख रुपए दिए।
कांग्रेस कार्यकर्ता भी नहीं पीछे
कांग्रेस नेता अरुण भार्गव ने जन्मदिन पर राम मंदिर निर्माण के लिए 5100 का चेक समिति प्रवक्ता अनिल तिवारी को सौंपा।
पहलवानाें ने दिए 15 हजार रुपए
हरदाैल व्यायामशाला के मलखंभ, कुश्ती, जुड़ो के 65 पहलवानाें ने मंदिर निर्माण के लिए 15054 रुपए दिए।
शादी की सालगिरह पर दिए 1 लाख
एडवरटाइजिंग कंपनी के नरेंद्र सिंघल-मंजू सिंघल ने शादी की 25वीं वर्षगांठ पर कारसेवक मां के साथ 100101 रुपए दिए।
Sponsored By
पॉजिटिव - आपका संतुलित तथा सकारात्मक व्यवहार आपको किसी भी शुभ-अशुभ स्थिति में उचित सामंजस्य बनाकर रखने में मदद करेगा। स्थान परिवर्तन संबंधी योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए समय अनुकूल है। नेगेटिव - इस...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.