कोटा प्रवास के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने फुटपाथ पर व्यापार करने वाले दुकानदारों को संबल प्रदान करते हुए शीतल छांव अभियान की शुरुआत की। इसके तहत शहर की सड़कों पर आसमान के नीचे फुटपाथ पर व्यापार कर परिवार का भरण पोषण करने वाले दुकानदारों को छाते बांटे।
शीतल छांव अभियान की शुरुआत तलवंडी सर्किल से की। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने तलवंडी सर्किल से केशवपुरा चौराहे तक फुटकर व्यापारियों से बातचीत की। उनकी आजीविका व परिवार के बारे में हालचाल जाना और फुटकर व्यापारियों का हौसला अफजाई की।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने अभियान के तहत फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले दो दुकानदारों को छाता भेंट किए। अभियान के तहत अन्य दुकानदारों को सामाजिक संस्थाओं की मदद से छाता उपलब्ध कराएंगे जाएंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सर्दी-गर्मी-बरसात के दौरान ये छाता श्रमवीरों की ढाल बनेगा। श्रमवीरों को राहत मिलेगी। ताकि शहर की सड़कों पर अपना छोटा मोटा व्यापार करने वाले का व्यापार प्रभावित ना हो।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.