पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोटा में कृषि कानून के विरोध व किसानों के समर्थन में कांग्रेस की ओर से ट्रैक्टर रैली व सभा का आयोजन किया गया। सीएडी सर्किल स्थित पशु ग्राउंड सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं से ज्यादा ट्रैक्टर नजर आए। सभा शुरू होने का समय 11 बजे बताया गया था। लेकिन, 3 बजे विधिवत रूप से शुरू हुई। मुख्य वक्ताओं का 45 मिनट का भाषण हुआ जिसके बाद सभा खत्म हो गई। विधायक भरत सिंह ढाई बजे व यूडीएच मंत्री 3 बजे सभा स्थल पर पहुंचे। सभा में कोटा दक्षिण से विधानसभा प्रत्याशी रही राखी गौतम, नईमुद्दीन गुड्डू,पंकज मेहता,पूर्व विधायक सीएल प्रेमी,कोटा उत्तर-दक्षिण महापौर, सहित बारां जिले के कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
कानून की नहीं,वैज्ञानिकों के रिचर्स की जरूरत
सभा को मुख्य वक्ता के रूप में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सम्बोधित किया। मंत्री धारीवाल ने कहा कि देश का 94 फीसदी लघु व सीमांत किसान है। इन्हें कानून की नही वैज्ञानिको के रिचर्स की जरूरत है। सरकार का उपज पर ध्यान नहीं है। बल्कि इस पर ध्यान है कि अडानी-अम्बानी की तिजोरियों को कैसे भरा जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लम्बे समय तक आजादी की लड़ाई लड़ी है। ये तो 7 साल (मोदी सरकार) के बच्चे है। कांग्रेस कार्यकर्ता आखिर तक लड़ाई लड़ेगा।
विधायक भरत सिंह की चुटकी
सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने इशारों इशारों में मोदी सरकार व कोटा-बूंदी सांसद पर चुटकी ली। भरत सिंह ने कहा कि काले कारनामें वालों व काले खेत वालों को भगवान सद्द्बुद्धि दे।उन्होंने कहा कि काले खेत वाले (कोटा बूंदी सांसद) बाहरी टोपी लगाना छोड़कर, फाग (पगड़ी) बांधे।
अलग अलग इलाकों से पहुंचे लोग
इससे पहले ट्रैक्टर रैली के जरिये अलग अलग इलाकों से लोगों का सभा स्थल पर पहुंचना शुरू हुआ। 11 बजे से ट्रैक्टर में सवार होकर लोग सभा स्थल पर पहुंचे। 16 बीघा के ग्राउंड में चारों तरफ ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर नजर आए। सभा शुरू होने से पहले इंतजार में बैठे ट्रैक्टर सवार वापस जाने लगे। उन्हें रोकने के लिए कार्यकर्ताओं को मशक्कत करनी पड़ी।
इन जगहों से पहुंचे
रैली में मंडाना,रोड, रावतभाटा रोड, बारां रोड, कैथून, सांगोद रोड, केपाटन रोड सहित शहर के केशर बस्ती,नांता से भी लोग पहुंचे। ज्यादातर ट्रैक्टर चालकों ने साफा पहना हुआ था। ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा भी लगा हुआ था। कई ट्रैक्टर चालकों को तो यह भी पता नही था कि वो यहां किस कारण से आये है।
किसानों ने लगाया जाम
इधर देशव्यापी आह्वान पर भारतीय किसान संघर्ष समिति ने केपाटन चौराहे पर जाम लगाया। किसान नेता दुलीचन्द बोरदा की अगुवाई में किसानों ने 1 बजे हाइवे जाम किया। प्रदर्शनकारी किसान सड़क पर बैठ गए। हालांकि थोड़ी देर बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई थी।
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान से जुड़े हाईवे किसानों ने जाम
सीकर में हाईवे जाम; 11 बजे के बाद रोडवेज बसें नहीं निकली
अलवर में सड़कों पर पत्थर और कंटीली झाड़ियां बिछाईं
बीकानेर में बड़ी संख्या में ट्रकों को सड़क किनारे रुकना पड़ा
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.