पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोटा जिले के सांगोद इलाके में सोमवार को एक कार दुघर्टना में कोटा पुलिस के कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। कांस्टेबल गिरीश (35) कोटा सिटी पुलिस लाइन में तैनात था। साल 2011 बेंच का था। मार्च 2020 से सिटी पुलिस लाइन में तैनात था। दो साल पहले ही शादी हुई थी। उसके एक बेटी है।
सुबह कार में सवार होकर वो अपने बीमार पिता से मिलने गांव जा रहा था। कार में 5 लोग सवार थे। राजगढ़ और अडूसा के पास कुंदनपुर रोड़ पर ट्रैक्टर से टकराई गई। रफ्तार ज्यादा होने से अनियंत्रित होकर पलटकर खेत में जा गिरी। हादसे में गिरीश की मौत हो गई। सूचना पर सांगोद पुलिस मौके पर पहुंची। 108 की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सांगोद SHO जयराम जाट ने बताया कि कांस्टेबल के दोस्त राजेन्द्र चौधरी ने शिकायत दी है। जिसमें बताया कि गिरीश अपने बीमार पिता से मिलने देवलीमांजी क्षेत्र के सहेंदड़ी गांव के लिए निकाला था। एक कार गिरीश चला रहा था। जिसमें बिट्टू,कार्तिक हरकेश सहित 5 लोग सवार थे। पीछे वाली कार में राहुल ,राजेन्द्र चौधरी सहित अन्य लोग सवार थे।
राजगढ़ और अडूसा के पास कुंदनपुर रोड पर पहुंचे। सिंगल रोड था। आगे ट्रैक्टर चल रहा था। ट्रैक्टर चालक ने एकदम से ट्रैक्टर को खेत की तरफ घुमाया। जिससे गिरीश की कार ट्रैक्टर के पीछे टकरा गई और अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि गाड़ी 3-4 पलटी खाकर सड़क से 20-25 फीट दूर खेत में जा गिरी। एक्सीडेंट में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इधर हादसे में गिरीश की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस लाइन के पुलिसकर्मियों का जमावड़ा लग गया। हर कोई अपने साथी को खोने से गमगीन था। गिरीश के परिजनों का भी रो-रोकर हाल बेहाल था। MBS अस्पताल की मॉर्चरी में बाहर पुलिस के अधिकारी पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पॉजिटिव- इस समय निवेश जैसे किसी आर्थिक गतिविधि में व्यस्तता रहेगी। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता से भी राहत मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद तथा सकून दायक रहेगा। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.