पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोटा में लॉरेंस विश्नोई 007 गैंग की दस्तक हुई है। ग्रामीण पुलिस ने 22 साल के अपराधी विशाल उपरावल को गिरफ्तार किया है। विशाल ने कोटा रामगंजमंडी नगरपालिका के भाजपा पार्षद को अपने पद से इस्तीफा देने और 2 लाख रुपये देने के लिए धमकाया था। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद व गैंगस्टर आनन्दपाल को आदर्श मानता है। उनकी तरह अपराध की दुनिया में नाम कमाना चाहता था। बड़े नेता,उधोगपति व अपराधी उसके निशाने पर थे। वारदात करने से पहले पुलिस ने आरोपी को दबोचा।
जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि आरोपी विशाल शातिर किस्म का अपराधी है। मारवाड़ की कुख्यात लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य है। इसके निशाने पर कोटा के कई उधोगपति ,बड़े नेता, व बड़े बदमाश थे जिनकी हत्या के जरिये लॉरेंस विश्नोई गैंग की धाक हाडौती में जमाना चाहता था।विशाल ने रामगंजमंडी पालिका के भाजपा पार्षद लोकेश पावेचा को फेसबुक पेज पर धमकी दी थी। वह अपने पद से इस्तीफा दे दे और 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। बात नही मानने पर 20 जनवरी तक गोली मारने की धमकी दी थी। विशाल उमरावल ने अपनी धाक जमाने के लिए फेसबुक पेज पर पिस्टल हाथ में लिए फोटो लगा रखें थे। ओर बाकायदा लिखा हुआ था कि 'कोई भी डिफॉल्टर काम हो या कोई कांड करना हो तो मुझसे संपर्क करें'। धमकी के बाद रामगंजमंडी नगरपालिका के भाजपा पार्षदों में रोष व्याप्त था। वो धरने प्रदर्शन पर उतारू थे।
पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लिया। और जांच टीम का गठन किया। टीम ने आरोपी विशाल की तलाश में, रामगंजमंडी, झालवाड़,भानपुरा,मंदसौर,उज्जैन, झाबुआ, इंदौर सहित अन्य में जगहों पर दबिश दी। पर विशाल का कोई सुराख नही मिला। टीम ने सायबर सेल व तकनीकी मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस आउट की। पता चला कि आरोपी विशाल कोटा में छिपा हुआ है। टीम ने कोटा के रंगबाड़ी इलाके के एक मकान से लोरेसँ गैंग के गुर्गे विशाल को दबोचा। इसके पास कई मोबाइल है जिनसे खुलासा हुआ है आरोपी के लॉरेंस गैंग के गुर्गों से संबंध थे और वह गैंग के संपर्क में था।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही है। व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी आ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.