21 लाख की लागत से टू लेन रोड का निर्माण:स्टेशन गुरुद्वारा प्रवेश मार्ग का मंत्री ने किया लोकार्पण, प्रकाश पर्व में हुए शामिल

कोटा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
21 लाख की लागत से टू लेन रोड का निर्माण - Dainik Bhaskar
21 लाख की लागत से टू लेन रोड का निर्माण

स्टेशन गुरुद्वारा प्रवेश रास्ता जिसकी मांग सालों से क्षेत्रवासी ,सिख समाज के लोग कर रहे थे उसको आज पूरा करते हुए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने प्रकाश पर्व पर स्टेशन पहुंचकर सड़क चौड़ी करण, डामरीकरण कार्य का लोकार्पण कर दी। सालों पुरानी मांग पूरी होते ही सिख समाज ने मंत्री शांति धारीवाल का स्वागत सम्मान कर आभार जताया। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि गुरुद्वारा प्रवेश रास्ता सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक हो इसके लिए नगर विकास के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि व्यस्ततम क्षेत्र में कैसे सड़क का चौड़ी करण किया जा सकता है।

इसकी कार्य योजना तैयार करवाई गई। कोटा नगर विकास न्यास द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के बीच की सड़क को चौड़ा कर डामरीकरण करने का कार्य करवाया गया है। इस कार्य पर लगभग 21.88 लाख रूपये का व्यय किया गया है।

जिसमें राजकीय बालिका स्कूल की तरफ 280 मीटर लम्बाई में सड़क को चौड़ा कर दो लेन रोड बनाया गया है साथ ही गुरुद्वारा की तरफ स्थित राजकीय बालिका स्कूल की बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण करवाया गया है। न्यास द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल, भीमगंजमण्डी का विकास एवं मरम्मत का कार्य भी करवाया जा रहा है जिस पर लगभग 75.68 लाख व्यय किया जाएगा।