रविवार को कर्फ्यू के दौरान बाजार बंद रहने के साथ-साथ बिना वजह घरों से बाहर निकलने पर भी रोक है। इसकी पालना के लिए पुलिस तमाम दावे कर रही थी लेकिन कोटा में पुलिस के दावे सर्दी के आगे फेल होते नजर आए।
कोटा में बिना वजह घरों से बाहर निकलने वालों की चेकिंग के लिए नाके तो लगा दिए गए लेकिन उनकी बंदी नहीं की जा सकी। यानी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तो नाको पर लगा दी गई लेकिन पुलिसकर्मी नाकों के पास ही अलाव जलाते नजर आए। केवल बेरिकेड्स लगाकर छोड़ दिये गए, लेकिन वहां से वाहनचालक बिना रोक टोक आते जाते रहे।
उन्हें रोककर बाहर निकलने का कारण तक नहीं पूछा गया। दरअसल कोटा में रविवार को मौसम में गिरावट रही। सुबह से तेज सर्दी का सितम जारी रहा। आलम ये कि दोपहर तक कोहरे की आगोश में शहर सिमटा रहा। ऐसे में कर्फ्यू की पालना करवाने की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी चैकिंग छोड़ सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए।
कई जगह जाप्ता लेकिन चेकिंग नहीं
कोटा में रविवार को ज्यादातर नाकों पर यही स्थिति नजर आई। जहां नाके पर 2-3 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई और वे सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए। हालांकि कई जगह पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहे लेकिन निकल रहे वाहन चालकों को रोकने की जहमत नहीं उठाई।
दुकानें रहीं बंद, सर्दी ने किया पुलिस का काम
शहर में बाजार बंद रहे। दुकानदारों ने स्वतः ही दुकाने बंद रखी। बाकी शहर में बिना वजह निकलने वाले कम नहीं थे। हालांकि शहर में सर्दी के चलते ज्यादातर रोड पर कम ही वाहन नजर आए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.