टीवी, बल्ब लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे:कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोला, घोषणा पत्र के वादे पूरे करने की मांग

कोटा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बीजेपी के अलग अलग संगठनों ने राज्य सरकार के हल्ला बोल प्रदर्शन किया। - Dainik Bhaskar
बीजेपी के अलग अलग संगठनों ने राज्य सरकार के हल्ला बोल प्रदर्शन किया।

बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। घोषणा पत्र के वादे पूरे करने की मांग को लेकर बीजेपी के अलग अलग संगठनों ने राज्य सरकार के हल्ला बोल प्रदर्शन किया। बीजेपी नेता लोकेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संभागीय आयुक्त कार्यालय तक रैली निकाली।कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। किसानों को मुआवजा देने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर वादाखिलाफी व् बिजली की दरों में वृद्धि सहित अन्य मुद्दों को लेकर सीएम गहलोत के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

कार्यकर्ता टीवी, बल्ब लेकर पहुंचे।
कार्यकर्ता टीवी, बल्ब लेकर पहुंचे।

इधर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों में बढ़ाए गए फ्यूल सरचार्ज के विरोध में जयपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता टीवी, बल्ब लेकर पहुंचे। जिन्हें अधीक्षण अभियंता के चेंबर में रख दिया। और बिजली के बिलों में कमी करने की मांग की।। गिर्राज गौतम ने कहा कि लोगों के पास बिजली के बिल जमा कराने के पैसे भी नहीं है। जनता ने अब तय कर लिया है कि ऐसी झूठी सरकार को चुनाव के समय सबक सिखाया जाएगा।